Team India: टीम इंडिया ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. भारत ने यह टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराकर बराबरी पर खत्म की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत के सामने अगली चुनौती अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज है, जो 11 जनवरी से शुरू होने वाली है. इस सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान एक-दो दिन में होने वाला है. लेकिन इस सीरीज से पहले पूर्व भारतीय कप्तान ने फैंस को बड़ा झटका दिया है. खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी?
Team India के पूर्व कप्तान के संन्यास पर आई बड़ी अपडेट
दरअसल, यह जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे हैं. बता दें कि पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज रहाणे की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में टीम इंडिया में वापसी हुई थी. उस मैच में रहाणे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. लेकिन इसके बाद वे वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ खास नहीं कर सके. फिर उन्हें दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के लिए नहीं चुना गया. इसके बाद अब पूर्व भारतीय कप्तान को घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में भी अपनी टीम में मौका नहीं मिला है.
मुंबई टीम में भी नजरअंदाज हुए रहाणे
मालूम हो कि शुक्रवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी में मुंबई अपना पहला मैच बिहार के खिलाफ खेल रही है. लेकिन इस टीम की प्लेइंग 11 में अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल नहीं था. आपको बता दें कि रहाणे मुंबई रणजी टीम के कप्तान हैं. ऐसे में उनका इस मैच में न खेलना हैरान करने वाला था. कप्तान होने के बावजूद रहाणे इस मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं? मुंबई रणजी टीम ने इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है.
यह साफ़ हो जाता है. मुंबई की टीम उनके ऊपर अन्य खिलाड़ियों पर नजर रख रही है. पहले टीम इंडिया (Team India) और अब अपनी घरेलू टीम मुंबई से नजरअंदाज किए जाने के बाद ऐसी संभावना है कि वह जल्द ही क्रिकेट छोड़ सकता हैं. इसका कारण यह है कि खिलाड़ी को बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद मौका नहीं मिला. हालाँकि, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि वह संन्यास लेंगे या नहीं?
अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर
2013 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले 35 वर्षीय अजिंक्य रहाणे जनवरी 2022 तक इस प्रारूप के नियमित सदस्य थे. इसके अलावा, वह टीम इंडिया (team india) के साथ-साथ विदेशी पिचों पर भी भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ हुआ करते थे. 85 टेस्ट मैचों में 12 शतक लगाकर 5077 रन बनाने वाले रहाणे एक समय टेस्ट फॉर्मेट में भारत के संभावित कप्तान थे. उनकी कप्तानी में भारत ने 2020-21 में कई बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया.
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: 9 दिन के अंदर ही CSK के इस खिलाड़ी ने अचानक दिया इस्तीफा, सदमे में करोड़ो फैंस