WI vs IND: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। रिंकू सिंह और मोहित शर्मा की परफ़ॉर्मेंस ने सबका दिल जीता था। ऐसे में इन खिलाड़ियों की जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। लिहाजा, वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन दोनों खिलाड़ियों को मौका देने की तैयारी में। इनके अलावा रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले कोहराम मचाने वाले कुछ खिलाड़ियों का भी नाम सामने आ रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसी हो सकती है टीम इंडिया की टेस्ट टीम आइये जानते हैं।
रिंकू-मोहित की होगी टेस्ट टीम में एंट्री
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में बैक-टू-बैक शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया कॉल के लिए चयनकर्ताओं का दरवाजे खटखटा दिया है। दूसरी ओर अपनी गेंदबाजी की रफ्तार दिखा मोहित शर्मा ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट गजब का प्रदर्शन दिखाया।
इसके अलावा मोहित और रिंकू का डोमेस्टिक करियर भी उम्दा रहा है। जहां रिंकू ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 48 मैच खेलते हुए 2875 रन बनाए हैं, जबकि मोहित ने 44 मुकाबलों में 127 विकेट झटकाई है। ऐसे प्रदर्शन के बाद रिंकू और मोहित की टेस्ट टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। फैंस भी इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए देखना चाहते हैं।
फ्लॉप होने के बाद भी पृथ्वी की टीम इंडिया में वापसी तय
आईपीएल 2023 में फ्लॉप होने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (WI vs IND) में जगह मिल सकती है। पृथ्वी भले ही आईपीएल में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके लेकिन रणजी ट्रॉफी 2022-23 में उनकी परफ़ॉर्मेंस काबिल-ए-तारीफ रही थी। उन्होंने छह मैचों में दस पारियां खेलते हुए 595 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वहीं, अगर उनके ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो फर्स्ट क्लास के 42 मैच में उन्होंने 3679 रन ठोके है। जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक