BAN vs IND: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने किया नई टीम इंडिया का ऐलान, 2 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India for Bangaldesh Test

14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (IND vs BAN) में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय कंट्रोल बोर्ड ने टेस्ट टीम में जयदेव उनादकट समेत तीन और नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। शामिल किए गए नए खिलाड़ियों की घोषणा बोर्ड ने बीते रविवार यानी 11 दिसंबर को दी। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी जिन्हें अब टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया गया है।

IND vs BAN: जयदेव के अलावा इन खिलाड़ियों को मिली टेस्ट टीम में जगह

IND vs BAN: Jaydev Unadkat Called Up To The Indian Test Squad For The  Bangladesh Series

दरअसल, कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये घोषणा की थी कि मोहम्मद शमी की जगह में 31 वर्षीय जयदेव उनादकट को शामिल किया जा रहा है। इसके बाद रविवार को बीसीसीआई ने एक और ट्वीट जारी किया, जिसके माध्यम से बोर्ड से सूचना दी गई कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट में बदलाव किए जा रहे हैं। बीसीसीआई ने जयदेव के अलावा टेस्ट सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरण, नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को मौका दिया है।

नवदीप और सौरभ को मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है। जबकि रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, ऐसे में उनकी जगह इस समय भारत-ए की कप्तानी कर रहे अभिमन्यु ईश्वरण को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की ओर से कहा गया कि,

"रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं, इसलिए मैच में केएल राहुल कप्तानी करेंगे। अभिमन्यु ईश्वरन को रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर उनकी जगह नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को मौका दिया गया है।"

IND vs BAN: इस जगह खेला जाएगा पहला मुकाबला

KL Rahul - IND vs BAN

वहीं अगर भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की बात करें तो इस सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से किया जाएगा। पहला मुकाबला 14 से 18 दिसंबर तक चट्टोग्राम की जमीन पर खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें ढाका के लिए रवाना होंगी, जहां पर 22 दिसंबर से 26 तक दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है। इसी के साथ बता दें कि मेहमान टीम को एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है।

IND vs BAN: पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का दल

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

team india Rohit Sharma IND vs BAN IND vs BAN 2022