BAN vs IND: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की ओर से आज यानि 31 अक्टूबर की शाम को आगामी बांग्लादेश बनाम भारत वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है। बीसीसीआई चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बांग्लादेश दौरे परवनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया है। जिसमें 18 सदस्यों को जगह दी गई है। इस लेख के जरिए हम आपको पूरी टीम से रूबरू करवाने वाले हैं।
रवींद्र जडेजा की वनडे सीरीज में होगी वापसी
एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हुए टीम इंडिया के हर्फ़नमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी होने जा रही है। हाल ही में उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी, जिसके चलते उन्हें एशिया कप मध्य में छोड़ना पड़ा था और फिर टी20 विश्वकप 2022 को भी सम्पूर्ण रूप से अलविदा कहना पड़ गया था। तत्कालीन रिपोर्ट्स के अनुसार जडेजा को लगभग 5 महीने का आराम करने की सलाह दी गई थी। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट होकर वनडे टीम के साथ जुडने के लिए तैयार है। लगभग
यश दयाल को पहली बार मिला टीम इंडिया में मौका
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार नैशनल टीम की ओर से बुलावा आया है। इस साल वह आईपीएल की विजेता गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। जहां उन्होंने कुछ निर्णायक योगदान से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और विजय हजारे में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय है। घरेलू क्रिकेट में दयाल उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं, अपने लिस्ट-ए करियर में अभी तक उन्होंने 14 मैचों में 23 विकेट हासिल किए हैं।
बांग्लादेश वनडे के लिए टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
Squad for Bangladesh ODIs:
— BCCI (@BCCI) October 31, 2022
Rohit Sharma (C), KL Rahul (vc), Shikhar Dhawan, Virat Kohli, Rajat Patidar, Shreyas Iyer, Rahul Tripathi, Rishabh Pant (wk), Ishan Kishan (wk), Ravindra Jadeja, Axar Patel, W Sundar, Shardul Thakur, Mohd. Shami, Mohd. Siraj, Deepak Chahar, Yash Dayal
BAN vs IND वनडे सीरीज का शेड्यूल
Date | Match Details |
---|---|
Sun Dec 4
13:00 local | 07:00 GMT
|
Bangladesh vs India, 1st ODI
D/N
Shere Bangla National Stadium, Mirpur |
Wed Dec 7
13:00 local | 07:00 GMT
|
Bangladesh vs India, 2nd ODI
D/N
Shere Bangla National Stadium, Mirpur |
Sat Dec 10
13:00 local | 07:00 GMT
|
Bangladesh vs India, 3rd ODI
D/N
Shere Bangla National Stadium, Mirpur |