Asia Cup 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान, विराट की हुई एंट्री, बुमराह चोट के चलते हुए बाहर

Published - 08 Aug 2022, 03:49 PM

Team India for Asia Cup 2022

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के द्वारा आज यानि 8 अगस्त को आगामी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) को लेकर 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी गई है। एशियाई देशों के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से तय की गई है।

इस साल एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार विजय होने वाली भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में उतरने वाली है। आइए जानते हैं एशिया कप में कौन से 15 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

विराट कोहली और केएल राहुल की हुई वापसी

Former Pakistan bowler claims Team India is 'divided into two groups' | Cricket - Hindustan Times

सबसे पहले बात की जाए टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की तो एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में 2 धुरंधर बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली की टीम में वापसी हो चुकी है। विराट को इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया था, जानकारी के अनुसार खराब फॉर्म के चलते किंग कोहली ने खुद ही विंडीज के खिलाफ आराम लेने का निर्णय किया था। अब एशिया कप 2022 में वे एक लंबे ब्रेक के बाद मैदान में वापसी करने वाले हैं।

इसके साथ ही एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को भी टीम में जगह दी गई है। आईपीएल 2022 के बाद से ही राहुल खराब फिटनेस के चलते मैदान से दूर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले वे चोटिल हो गए थे, फिर वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले बल्लेबाज कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब एशिया कप 2022 के लिए केएल बिल्कुल फिट हैं और उन्हें टीम में जगह दी गई है।

जसप्रीत बुमराह चोट के चलते हुए बाहर, अर्शदीप सिंह को मिला मौका

Jasprit Bumrah, India's star pacer, ruled out of Asia Cup with back injury | Cricket - Hindustan Times

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का चयन चोटिल होने के चलते नहीं किया गया है, जानकारी के अनुसार बुमराह को पीठ में चोट की समस्या का सामना करना पड़ा है, वे अब NCA में समय बिताएंगे। इसके अलावा बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एशिया कप 2022 में मौका दिया है।

इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में मेडन ओवर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस खिलाड़ी ने मैच दर मैच नैशनल टीम में अपनी जगह पक्की करने का दावा पेश किया। 7 अगस्त को सम्पन्न हुई वेस्टइंडीज बनाम भारत टी20 सीरीज में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

जिसके बूते उन्होंने Asia Cup 2022 में अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम में भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई और युजवेन्द्र चहल को Asia Cup 2022 के दल में शामिल किया गया है।

Asia Cup 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का 15 सदस्यीय दल

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (उपकप्तान) सूर्याकुमार यादव , ऋषभ पंत , दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिकपंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को स्टैन्डबाय के रूप में रखा गया है।

Tagged:

Virat Kohli Indian National Cricket team Asia Cup 2022 Rohit Sharma team india bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.