Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) को हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कीवी टीम ने भारत को उन्हीं के घर में क्लीन स्वीप किया। टीम इंडिया को अब न्यूजीलैंड से इस हार का बदला लेने का मौका अगले साल यानी 2025 में मिलेगा। भारत को न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस श्रृंखला से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाहर होने की संभावनाएं हैं, ऐसे में कौन संभालेगा उनकी जगह टीम इंडिया की कमान इसे लेकर भी कई बड़े सवाल हैं? इसके अलावा कैसी होगा स्क्वॉड इस बारे में भी जानेंगे इस रिपोर्ट में?
न्यूजीलैंड दौरे Rohit Sharma का पत्ता कटना तय!
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं, जहां दूसरे टेस्ट में वह टीम इंडिया के कप्तान होंगे। हालांकि ये टेस्ट सीरीज उनके लिए आखिरी साबित हो सकती है। अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए क्वालियाफाई करती है तो हिटमैन इसके बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
अगर भारतीय टीम का सफर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) में ही खत्म हो जाता है तो रोहित इस दौरे के बाद ही वो रिटायरमेंट के बारे में फैसला कर सकते हैं। इसके बाद अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाया जा सकता है।
इन सीनियर खिलाड़ियों का भी कट सकता है पत्ता
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन (R Ashwin) की भी जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की सुगबुगाहट है। जडेजा, कोहली और हिटमैन टी20 को भी अलविदा कह चुके हैं। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से ही अश्विन के भी रिटायर होने से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं।
हालांकि अभी तक इन तीनों ही खिलाड़ियों की ओर से ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है। अगर विराट, जडेजा और अश्विन न्यूजीलैंड दौरे तक संन्यास लेते हैं तो देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को इस सीरीज में जगह मिल सकती है।
यहां देखें न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश कुमार रेडडी, वॉशिंगनट सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल।
यह भी पढ़ेंः प्रैक्टिस मैच से हो गया तय, एडिलेड टेस्ट खेलेगी ये प्लेइंग इलेवन, रोहित शर्मा खुद को करेंगे ड्रॉप