एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन, ध्रुव जुरेल-हर्षित राणा की सरप्राइज एंट्री

Published - 13 Aug 2025, 04:53 PM | Updated - 13 Aug 2025, 05:06 PM

Team India Fix For Asia Cup 2025 Dhruv Jurel Harshit Rana Make Surprise Entry

Asia Cup 2025: एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अगले महीने की 9 तारीख से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। इस बार इस इवेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। जैसा कि हम जानते है कि अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप खेला जाना है, इसी के चलते ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेंट में आयोजित होने वाला है।

भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का भव्य आयोजन यूएई में होगा। जहां पहला मैच 9 सितंबर को खेला जाएगा। जबकि भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के साथ मैच से इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी। इसके बाद इस इवेंट का सबसे हाई वोल्टेज मैच भारत बनाम पाकिस्तान खेला जाना है। एशिया कप में टीम में जीत की प्रबल दावेदारी पेश कर रही है। इस आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम क्या हो सकती है? जानिए...

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में फॉर्म में चल रहे इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिलने वाली जगह, कोच गंभीर नहीं करते इन्हें पसंद

सूर्या की कप्तानी में Asia Cup 2025 खेलेगी टीम इंडिया

Team India Selected For Asia Cup Surprise Entry Of Dhruv Jurel Harshit Rana

जैसा कि हमने आपको बताया कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाला है। रोहित शर्मा द्वारा टी-20 में रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने ही इस फॉर्मेंट में टीम की कमान को संभाला है। एशिया कप में भी वो ही टीम को लीड करते दिखाई देंगे।

हालांकि, उन्होंने हाल ही में हार्निया का ऑपरेशन भी करवाया है। लेकिन रिपोर्ट्स मे दावा किया जा रहा है कि बल्लेबाज ने एक्सपर्ट्स की देख-रेख में एनसीए में मैदान पर वापसी कर ली है। वो टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं।

ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा को मिल सकती है जगह

एशिया कप 2025 के लिए पीटीआई द्वारा सामने आई टीम में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को स्थान नहीं मिला है। हाल में ही रिपोर्ट्स सामने आईं थी कि गौतम गंभीर के टी-20 प्लान में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं है।

वहीं, श्रेयस अय्यर का नाम घेरलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी की वेस्ट जोन टीम में है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये तीनों ही खिलाड़ी टीम से बाहर रह सकते हैं। लेकिन सामने आई टीम में ध्रुल जुरेल और हर्षित राणा नाम शामिल है।

Asia Cup 2025 के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय स्क्वाड

बीसीसीआई एशिया कप 2025 के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर सकती है। इस टीम में बतौर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को स्थान मिल सकता है। वहीं, विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन का नाम तय माना जा रहा है। वहीं, दूसरे विकेटकीपर के लिए गौतम गंभीर टीम में जितेश शर्मा या ध्रुव जुरेल में से एक को चुन सकते हैं।

बतौर ऑलराउंडर टीम में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। वहीं, गेंदबाजी की बात करें, तो कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिलना तय है। हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से एक को टीम में चुना जा सकता है।

Asia Cup 2025 के लिए संभावित टीम-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा।

Asia Cup 2025 में भारत का शेड्यूल

तारीख मैच
10 सितंबर भारत बनाम यूएई
14 सितंबर भारत बनाम पाकिस्तान
19 सितंबर भारत बनाम ओमान

डिसक्लेमर- ये टीम पीटीआई द्वारा बनाई गई है। मौजूदा समय तक बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन ये कहा जा सकता है कि इस टीम में चुनिंदा बदलाव हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- केएल, गिल, यशस्वी, पंत, बुमराह, सिराज बाहर, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

team india Gautam Gambhir Suryakumar Yadav bcci cricket news Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप पिछली बार साल 2023 में आयोजित हुआ था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब अपने नाम किया है।

एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू होगा।