VIDEO: WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हुई टीम इंडिया, विराट-सिराज ने राहुल द्रविड़ से बनाई दूरी, तो इन खिलाड़ियों ने खींचा ध्यान

Published - 23 May 2023, 12:27 PM

VIDEO: WTC Final के लिए इंग्लैंड रवाना हुई Team India, विराट-सिराज ने राहुल द्रविड़ से बनाई दूरी

WTC Final: आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई दिन रविवार को खेला जाएगा. आईपीएल के बाद टीम इंडिया WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी. बोर्ड पहले ही टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुका है. इसी बीच बोर्ड ने आईपीएल के दौरान कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने की तैयारी कर चुका है. बोर्ड खिलाड़ियों को दो बैच में इंग्लैंड रवाना करेगा. खबर है कि कुछ खिलाड़ी को बोर्ड ने मंगलवार को ही इंग्लैंड रवाना कर दिया है और बचे हुए खिलाड़ी आईपीएल 2023 फाइनल के बाद 30 मई को इंग्लैंड का रुख करेंगे.

इन खिलाड़ियों ने भरी उड़ान

पहले बैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर और दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके हैं. शार्दुल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लंदन रवाना होने की पोस्ट को साझा किया है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ उमेश यादव दूसरे बैच में रवाना होंगे. हालांकि उनकी टीम केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं कुछ खिलाड़ियों ने बोर्ड से अपील की है उन्हें दूसरे बैच में इंग्लैंड रवाना किया जाए.

रोहित और विराट दूसरे बैच में होंगे रवाना

गौरतलब है कि चार टीमें जो प्ले ऑफ में अपना मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. इन टीमों के खिलाड़ी दूसरे बैच में इंग्लैंड रवाना होंगे. क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट मे दावा किया गया था कि बोर्ड आईपीएल फाइनल से पहले कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैड रवाना करेगा हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने अपील की है कि उन्हें दूसरे बैच में इंग्लैड भेजा जाए. वहीं तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट जो WTC 2023 का अहम हिस्सा है वह इन दिनों राष्ट्रिय क्रिकेट अकादमी में कंधो की चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में वह भी दूसरे बैच के साथ रवाना होंगे.

WTC Final के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाई खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

Tagged:

WTC 2023 axar patel Shardul Thakur