VIDEO: WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हुई टीम इंडिया, विराट-सिराज ने राहुल द्रविड़ से बनाई दूरी, तो इन खिलाड़ियों ने खींचा ध्यान
Published - 23 May 2023, 12:27 PM

WTC Final: आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई दिन रविवार को खेला जाएगा. आईपीएल के बाद टीम इंडिया WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी. बोर्ड पहले ही टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुका है. इसी बीच बोर्ड ने आईपीएल के दौरान कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने की तैयारी कर चुका है. बोर्ड खिलाड़ियों को दो बैच में इंग्लैंड रवाना करेगा. खबर है कि कुछ खिलाड़ी को बोर्ड ने मंगलवार को ही इंग्लैंड रवाना कर दिया है और बचे हुए खिलाड़ी आईपीएल 2023 फाइनल के बाद 30 मई को इंग्लैंड का रुख करेंगे.
इन खिलाड़ियों ने भरी उड़ान
रोहित और विराट दूसरे बैच में होंगे रवाना
WTC Final के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाई खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.