WTC फाइनल की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया को ICC ने दिया बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया पर भी कसी नकेल

author-image
Nishant Kumar
New Update
team-india-fined-100-percent-match-fees-for-slow-over-rate-in-the-wtc-final

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया। इस खिताबी मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लॉप रही। इस हार के साथ ही भारत का 10 साल तक कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का सफर जारी है. इस हार के साथ ही भारतीय टीम को एक और झटका लगा है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

WTC Final में हुई गलतियों पर ICC का एक्शन

WTC Final Team India

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद भारत को एक और झटका लगा है. दरअसल, आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए टीम इंडिया पर पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया है. आईसीसी ने भारत पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है। लंदन के ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारत को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया का बैटिंग लाइन अप फ्लॉप साबित हुआ। इस दौरान भारत निर्धारित समय से 5 ओवर पीछे था। इसके चलते भारत पर 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

ICC ने ऑस्ट्रेलिया पर 80% मैच फीस का जुर्माना भी लगाया

Australia Cricket Team

भारत के साथ-साथ आईसीसी ने भी ऑस्ट्रेलिया पर जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने फाइनल में धीमी ओवर गति के लिए ऑस्ट्रेलिया पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है। टीम इंडिया तय समय से 5 ओवर पीछे थी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित समय से 4 ओवर पीछे चल रही थी। इसका खामियाजा टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी भुगतना पड़ा है। आईसीसी ने शुभमन गिल पर जुर्माना भी लगाया है। उन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

शुभमन गिल पर जुर्माना भी लगाया गया

गौरतलब है कि भारत में दूसरी पारी के दौरान शुभमन गिल का कैच आउट काफी विवादित रहा था। इस दौरान उनका कैच कैमरन ग्रीन ने लपका। इस कैच पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन की बात करें तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। इसके बाद टीम ने दूसरी पारी 270 रन बनाकर घोषित कर दी थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 296 और दूसरी पारी में 234 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया को 209 रन से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें : वो भी मेरी तरह…”, गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ रिश्तों को लेकर तोड़ी चुप्पी, IPL की लड़ाई के बाद दिया चौंकाने वाला बयान

ये भी पढ़ें : सुरेश रैना ने अचानक फैंस को दिया सप्राइज़, अब भारत छोड़ इस देश की टीम से खेलेंगे क्रिकेट

icc team india ind vs aus australia cricket team WTC Final 2023