अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए आखिरकार टीम इंडिया का हुआ चयन, रातोंरात गंभीर ने इस खतरनाक प्लेयर को भेजा बुलावा

Published - 03 Nov 2025, 02:14 PM | Updated - 03 Nov 2025, 11:36 PM

Team India

Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के बाकी दो बचे दो मैचों के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है, और एक चौंकाने वाले फैसले में मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रातों-रात एक खतरनाक खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया है।

इस खिलाड़ी के शामिल होने से फैंस के बीच हलचल मच गई है, क्योंकि कई लोगों का मानना है कि उनका आक्रामक स्टाइल बाकी मैचों में भारत (Team India) के मिडिल ऑर्डर को जरूरी बैलेंस और पावर दे सकता है।

आखिरी 2 मैचों के लिए गंभीर ने इस खतरनाक खिलाड़ी को किया Team India में शामिल

आखिरी दो टी 20 मैचों में गौतम गंभीर जिस खतरनाक खिलाड़ी को Team India में मौका दे सकते है, दरअसल वो कोई और नहीं बल्कि नितिश कुमार रेड्डी हैं। रेड्डी चोट के कारण पहले तीन टी20 मैचों में नहीं थे, लेकिन अब वे फिट हैं।

रेड्डी ने अब तक चार T20I मैच खेले हैं और तीन पारियों में 90 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 74 है। उन्होंने अपनी आक्रामक बैटिंग और दबाव में शांत रहने की काबिलियत दिखाई है।

आखिरी दो T20 मैचों के लिए उनके संभावित सिलेक्शन से फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों में एक्साइटमेंट है, खासकर जब भारत (Team India) अपने मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंडर ऑप्शंस को मजबूत करना चाहता है।

ये भी पढ़ें- कौन हैं T20I में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले 5 बल्लेबाज? टॉप पर हैं बाबर आजम

फ्लॉप शो के बाद शिवम दुबे पर दबाव

ऑलराउंडर शिवम दुबे के तीसरे T20 मैच में परफॉर्मेंस ने इंडियन कैंप में चिंता बढ़ा दी है। टिम डेविड को आउट करके एक विकेट लेने के बावजूद, दुबे गेंद से बहुत महंगे साबित हुए, उन्होंने सिर्फ 3 ओवर में 43 रन दिए।

शिवम की इनकंसिस्टेंसी, खासकर गेंदबाजी ने एक बार फिर भारत (Team India) की एक भरोसेमंद छठे बॉलिंग ऑप्शन को खोजने की मुश्किल को सामने ला दिया है, जो बल्ले से भी बराबर योगदान दे सके।

नतीजतन, प्लेइंग XI में दुबे की जगह खतरे में लग रही है, जिससे नितीश रेड्डी की संभावित वापसी का रास्ता खुल गया है।

एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए थे रेड्डी

पिछले कुछ हफ्तों से रेड्डी की रिकवरी का रास्ता एक अहम चर्चा का विषय रहा है। इस युवा खिलाड़ी को 23 अक्टूबर को एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई थी। बताया जा रहा है कि वह लॉन्ग-ऑन बाउंड्री के पास डाइव लगाते समय चोटिल हो गए और मैदान से बाहर जाने से पहले उन्हें साफ तौर पर तकलीफ हो रही थी।

टीम सूत्रों के मुताबिक, उनकी बाईं जांघ में खिंचाव आ गया था, शुरुआती जांच में मामूली चोट का पता चला था। इस चोट के कारण वह सिडनी में तीसरे और आखिरी वनडे से बाहर हो गए, जिससे मैनेजमेंट को बैटिंग डेप्थ और बॉलिंग स्ट्रेंथ के बीच बैलेंस पर फिर से सोचने पर मजबूर होना पड़ा।

सेलेक्टर्स का युवा खिलाड़ियों पर भरोसा

T20 वर्ल्ड कप नजदीक आने के साथ ही, भारतीय सेलेक्टर्स नितीश रेड्डी जैसे नए टैलेंट को आजमाने के लिए उत्सुक हैं, जो बैटिंग पावर और काम की मीडियम-पेस बॉलिंग दोनों देते हैं।

अगर रेड्डी को फिट घोषित किया जाता है, तो उनका टीम में शामिल होना एक मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है - न केवल दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर, बल्कि भारत की बदलती T20 रणनीति में एक लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के तौर पर भी।

नितीश की वापसी से टीम में नई एनर्जी आ सकती है और वह बैलेंस मिल सकता है जिसकी भारत (Team India) को व्हाइट-बॉल क्रिकेट में तलाश है।

ये भी पढ़ें- हेड कोच का इन 3 खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा, अंतिम 2 टी20 मैचों की 15 सदस्यीय टीम से ही कर डाला बाहर

Tagged:

team india Gautam Gambhir ind vs aus Shivam Dube Nitish Kumar Reddy
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैच के लिए टीम इंडिया में ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को शामिल किया जा सकता है।

रेड्डी को दूसरे वनडे मैच में चोट लग गई थी, इस वजह से वो शुरू के 3 टी230 मैच नहीं खेल सके।
GET IT ON Google Play