न्यूजीलैंड के साथ 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल, गिल(कप्तान), पंत, सिराज, जायसवाल.....
Published - 18 Aug 2025, 06:12 PM | Updated - 18 Aug 2025, 06:21 PM

Table of Contents
Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स हो चुकी है। टीम की कमान एक बार फिर युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथों में होगी तो टीम इंडिया में उप कप्तान ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की वापसी भी हो रही है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
अब इंग्लिश दौरे के बाद कप्तान गिल का अगला मिशन न्यूजीलैंड को पस्त करना होगा, जिन्होंने भारतीय घरेलू सरजमीं पर आकर टीम इंडिया (Team India) को तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 0-3 की शर्मनाक हार का स्वाद चखाया था। अब टीम उसी हार का बदला लेने के लिए बिल्कुल तैयार है, जबकि टीम की अगुवाई शुभमन गिल के हाथों में रहने वाली है।
शुभमन का कप्तान बनना तय
भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज को दो-दो से बराबर करके अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं। अब युवा कप्तान की नजर न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज जीतकर साल 2024 की शर्मनाक का बदला लेने पर होगी।
बता दें कि, साल 2024 में भारत को भारतीय सरजमीं पर पहली बार न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्विप का सामना करना पड़ा था। तीन मैच की सीरीज में भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी थी, जिसके चलते पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब यंग टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी न्यूजीलैंड को चित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
पंत की हो सकती है Team India में वापसी
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का उप कप्तान बनाया गया था, लेकिन चौथे टेस्ट में क्रिस वोक्स की यॉर्कर लेंथ गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में वह चोटिल हो गए।
पंत की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें बीसीसीआई मेडिकल टीम ने 6 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन पूरी संभावना है कि पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं। बता दें कि, पंत भारतीय टेस्ट टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
पंत ने इंग्लिश दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के लिए नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 4 मैच की सात पारियों में 68.42 की दमदार औसत के साथ 479 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। पंत ने सात पारियों में पांच बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया था।
सिराज-जायसवाल एंट्री पक्की!
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैच की सीरीज में मोहम्मद सिराज एकलौते गेंदबाज थे, जिन्होंने पूरे पांच टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया थाऔर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। सिराज ने पूरी सीरीज में सबसे अधिक गेंदें भी फेंकी थीं।
जबकि इंग्लिश पिचों पर सिराज की कहर बरपाती गेंदों का जवाब ना ही इंग्लिश कप्तान के पास था और ना ही उनके सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज जो रूट के पास। अब सिराज अपना यही कमाल न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दिखा सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) के युवा प्रारंभिक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से कीवी टीम के खिलाफ दोनों मैचों में बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।
यशस्वी ने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट की 10 पारियों में 411 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। यशस्वी ने हर बार टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी थी और मुश्किल परिस्थितियों में लंबे समय तक बल्लेबाजी कर टीम इंडिया (Team India) को बाहर निकाला था। अब ब्लैककैप्स के खिलाफ भी यशस्वी से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
अक्टूबर-नवंबर में खेली जाएगी सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज अगले साल अक्टूबर नवंबर में खेली जाएगी। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए इस लिए भी खास होने वाली है, क्योंकि इससे पहले कीवी टीम ने भारत का दौरा किया था और श्रृंखला को तीन-शून्य से जीत लिया था। अब टीम इंडिया (Team India) का लक्ष्य न्यूजीलैंड को उसी के गढ़़ में 0-2 से हराकर सीरीज जीतने पर होगा।
हालांकि, अभी तक इस सीरीज का शेड्यूल सामने नहीं आया है, लेकिन टेस्ट सीरीज की शुरुआत अक्टूबर में हो सकती है, जबकि इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज और पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। हालांकि, भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के सत्र के अनुसार यह सीरीज बेहद अहम होने वाली है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर