ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए तय हुई टीम इंडिया, 16 सदस्यीय दल में 6 डेब्यूटेंट को मौका
Published - 20 Jul 2025, 04:09 PM | Updated - 20 Jul 2025, 04:50 PM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) को इस साल ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करना है। जहां पर टीम इंडिया पहले वनडे और फिर टी-20 सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर कुल 6 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जोकि भारतीय टीम में पहली बार खेलने नजर आएंगे। ये सभी खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन काफी अच्छी लय में होने के चलते सुर्खियों में रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India को खेलनी है टी-20 सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्तूबर से होने वाली है। ये सीरीज अगले साल होने वाली आईसीसी टी-20 विश्वकप के लिहाज से काफी अहम होगी। टीम की कप्तानी टी-20 टीम के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव ही करते नजर आएंगे। तो उप-कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को दी जा सकती है। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है।
6 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर कुल 6 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपनी क्षमता से एक्सपर्ट्स को काफी प्रभावित किया है। कुछ प्लेयर्स को टीम इंडिया (Team India) में अपनी पक्की जगह की भी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
- प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल 2025 के 17 मैचों में 5 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 4 हाफ सेंचुरी भी लगाई है। आईपीएल में वो साल 2023 में शतक भी लगा चुके हैं।
- अंशुल कंबोज ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 8 विकेट लिए हैं, जिनकी इकोनॉमी रेट 8.00 रही है।
- दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 12 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिनकी इकोनॉमी 8.18 और औसत 28.07 रही है।
- अश्विनी कुमार ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/24 है।
- नमन धीर ने आईपीएल 2025 में 16 मैचों में 252 रन बना डाले। इस दौरान भले ही वो एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगा सके, लेकिन उन्होंने टीम के लिए अहम पारियां खेलीं।
- सुयश शर्मा ने आईपीएल 2025 में 14 मैचों में 8 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/17 है और इकोनॉमी रेट 8.84 है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित भारतीय स्क्वाड (Team India)-
सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नमनधीर, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), दिग्वेश राठी, अंशुल कंबोज, अश्विनी कुमार, सुयश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का शेड्यूल-
डिसक्लेमर- बीसीसीआई द्वारा अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम की अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन बताए गए शेड्यूल में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब ने इन खिलाड़ियों को मौका मिला सकता है। इस टीम में फेर-बदल हो सकती है। ये टीम एक्सपर्ट्स की मदद से तैयार की गई है।
Tagged:
team india Prabhsimran Singh ind vs aus Suyash Sharma naman dhir Anshul Kamboj Digvesh Rathi Ashwini Kumarऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर