अफ्रीका-न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5-5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल, जायसवाल-रेड्डी-पंत-हर्षित बाहर
Published - 11 Nov 2025, 03:50 PM | Updated - 11 Nov 2025, 03:53 PM
Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) को आने वाले कुछ महीनो में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ 5-5 मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है। इन दोनों टी20 श्रृंखलाओं के लिए भारतीय टीम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में टीम ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से श्रृंखला में हराकर आ रही है।
ऐसे में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भारत (Team India) की टीम फाइनल हो गई है। आखिर इनमें किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
अफ्रीका-न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला के लिए Team India हुई फाइनल
भारतीय टीम (Team India) को 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है। टी20 श्रृंखला की शुरुआत कटक में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से होगी। इसके बाद दूसरा T20 मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं तीसरा मुकाबला 14, चौथा 17 और पांचवा 19 दिसंबर को खेला जाएगा।
इसके बाद साल 2026 की शुरुआत में 21 जनवरी से भारतीय टीम (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेलेगी जिसकी शुरुआत नागपुर में खेले जाने वाले T20 मुकाबले से होगी। दूसरा T20 मुकाबला 23 जनवरी को रांची, तीसरा 25, चौथा 27 और T20 मुकाबला 31 जनवरी को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर, नहीं खेल पाएंगे मैच, ये स्पिन ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ इस तरह की हो सकती है भारतीय टीम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से खेली जाने वाली टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। उनकी कप्तानी में अब तक भारतीय टीम ने एक भी सीरीज नहीं गवाई है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर से वह अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
हार्दिक पांड्या की होगी टीम में वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या जो एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हो गए थे उनकी सीरीज में वापसी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई श्रृंखला में पंड्या टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं और इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
बल्लेबाजों में इन्हें मिल सकती है जगह
भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा, शुभमन, गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन सैमसन, जितेश शर्मा के ऊपर रह सकती है।
वहीं अगर टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है। नीतीश कुमार रेड्डी को इस सीरीज में जगह मिल पाना मुश्किल है क्योंकि टीम में हार्दिक पांड्या वापस लौट आए हैं।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह टीम में तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है।
अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… मुंबई के गेंदबाजों का कहर, रणजी की ये टीम सिर्फ 25 रन पर समेटी गई, बने शर्मनाक रिकॉर्
Tagged:
team india IND VS SA yashasvi jaiswal rishabh pant harshit rana cricket news Nitish Kumar Reddy