अंतिम ODI मैच के लिए Team India का हुआ ऐलान, 15 में 13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने दिया मौका
Published - 23 Oct 2025, 02:18 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इन तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान पर हार चुकी है। एडिलेड में दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है और उसके बाद सिडनी में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है।
सिडनी में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। जिसमें 15 में से 13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए आपको हर किसी के बारे में बताते हैं।
सिडनी वनडे के लिए भारत की 15 सदस्यीय Team India का हुआ ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सिडनी के मैदान पर 25 अक्टूबर को तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। इस तीसरे वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में 15 में से 13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को जगह मिली है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर भारतीय टीम (Team India) एक मजबूत टीम के साथ उतरना चाहती है जिसमें बल्लेबाजी के साथ-साथ ज्यादातर गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी हो। इसी वजह से भारत ने इन 13 खिलाड़ियों को जगह दी है। चलिए हर खिलाड़ी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
यह भी पढ़ें : फिट हैं जसप्रीत बुमराह, फिर भी नहीं खेल रहे ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज, आप भी जान लीजिए बाहर होने का सही कारण
15 में से 13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने जिन 15 खिलाड़ियों को जगह दी है उनमें से 13 खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं। भारतीय टीम की बात की जाए तो जिन 15 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिली है उनमें से 13 खिलाड़ी गेंदबाजी करते हैं।
जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभ्मन गिल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज,कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, यह वह खिलाड़ी है जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं।
इन दो खिलाड़ियों ने नहीं की है अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी
सिडनी में खेले जाने वाले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) में जिन 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है उनमें से 13 खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी करते हैं। लेकिन केएल राहुल और ध्रुव जुरेल दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं की है। दोनों खिलाड़ी विकेटकीपर हैं और दोनों ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं की है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में केएल राहुल विकेट कीपिंग कर रहे हैं। ध्रुव जुरेल भी टीम में मौजूद है लेकिन उन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में सिडनी में भारत इन खिलाड़ियों के साथ उतरता हुआ नजर आ सकता है।
यह भी पढ़ें : सिडनी ODI के लिए ऑस्ट्रेलिया की खूंखार 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, मार्श(कप्तान), इंग्लिश, हेड, जम्पा, स्टार्क...