रोहित-द्रविड़ या विराट नहीं, बल्कि इस दिग्गज के बूते भारत ही जीतेगा वर्ल्ड कप 2023 का खिताब, चौंकाने वाला है नाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रोहित-द्रविड़ या विराट नहीं, बल्कि इस दिग्गज के बूते Team India ही जीतेगा वर्ल्ड कप 2023 का खिताब

टीम इंडिया (Team India) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कमाल का प्रदर्शन किया है. अपने सभी मुकाबले जीतकर टीम इंडिया टॉप पर चल रही है. इसी के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बनीं.

भारत ने अभी तक जिस हिसाब का खेल दिखा है. उसके बूते माना जा रहा को विश्व विजेता बनने से कोई नहीं रोक सकता. बता दें कि भारत के शानदार प्रदर्शन के पीछे एक दिग्गज की कड़ी मेहनत छिपी है. जिसने टीम इंडिया (Team India) को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं.

इस दिग्गज ने Team India को फर्श से अर्श पर पहुंचाया

publive-image T Dilip

विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) एक अलग ही रंग में नजर आ रही है. भारतीय खिलाड़ियों ने हर डिपार्टमेंट में अपना बेस्ट दिया है. जिसकी वजह से ही भारत अपने सभी मैचों तो जीतने में कामयाब हुआ. इस कामयाबी में रोहित-द्रविड़ या विराट नहीं, बल्कि एक दिग्गज के कड़ी मेहनत की.

हर कोई यह जानने को बेकरार है कि पिछले 2-3 महीने में ऐसा क्या हुआ कि भारतीय टीम फील्डिंग में सुपरमैन बन गई है. प्लेयर्स मैदान पर अपना बेस्ट दें रहे हैं. इसका पूरा श्रेय टीम इंडिया (Team India) फील्डिंग कोच टी दिलीप (T Dilip) को जाता है.

जिन्होंने खास अपनी खास मुहीम से खिलाड़ियों के प्रदर्शन में चार चांद लगा दिए हैं. हर मैच के बाद खिलाड़ियोंं को बेस्ट फिल्डर के रुप में मेडल देकर सम्मानित किया जाता है. जिसका रिजल्ट मैदान पर देखने को मिलता है.

फील्डिंग कोच ने विश्व कप में चलाई खास मुहीम

T Dilip T Dilip

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप (T Dilip) काफी मेहनती है. उन्होंने एनसीए में प्लेयर्स के साथ काफी पसीना बहाया है.उन्होंने बेसबॉल कोच माइक यंग के साथ सहायक के रूप में काम किया, जो डेक्कन चार्जर्स में मुख्य फील्डिंग कोच थे. वहीं अब टीम इंडिया (Team India) को अपनी सेवाएं दें रहे हैं.

No description available.

उनके रेख देख में सभी खिलाड़ी फील्डिंग में अपना बेस्ट दें रहे हैं. जिसका असर विश्व कप में साफ तौर से देखा जा सकता है. टीम इंडिया ने कैच पकड़ने के लिए  93 फीसद सक्षता दिखाई है. जबकि इस मामले में दूसरे स्थान पर नीदरलैंड्स हैं.

बता दें कि टी दिलीप (T Dilip) ने वर्ल्ड कप नें एक खास पहल शुरु की है. जिसके तहत हर मैच के बाद ड्रेसिंग में उनकी पाठशाला सजती है. उसमें बेस्ट फील्डर को मेडल देकर सम्मानिक किया जाता है. उनकी इस योजना मैदान पर इम्पैक्ट डाला है.

यह भी पढ़े: अजित अगरकर ने ढूंढ निकाला विराट कोहली का तगड़ा रिप्लेसमेंट, सिर्फ इतनी गेंद में ठोका तूफ़ानी शतक, टीम इंडिया में डेब्यू तय

Rahul Dravid Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team T. Dilip