भारत का T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतना हुआ तय! ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

author-image
Nishant Kumar
New Update
भारत का T20 World Cup 2024 जीतना हुआ तय! ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया अब कुछ ही दिनों में टी20 विश्व कप 2024 खेलने जा रही है। आईसीसी का यह महाकुंभ 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में शुरू होगा.  रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इस महाकुंभ के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है. भारतीय टीम 5 जून से आयरलैंड के साथ खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रही है.  टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने भविष्यवाणी की है कि मेन इन ब्लू इस टूर्नामेंट को जीतेगी.  आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं ये दिग्गज

टीम इंडिया का T20 World Cup 2024 जीतना तय

  • 2015 विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क का मानना ​​है कि भारत आगामी आईसीसी (T20 World Cup 2024)टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीत सकता है.
  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना ​​है कि आगामी टूर्नामेंट में मेन इन ब्लू को रोकना मुश्किल होने वाला है.
  • साथ ही रोहित की टीम दूसरों के लिए परेशानी का सबब बनेगी.

"भारत फेवरेट है" - माइकल क्लार्क

माइकल क्लार्क ने कहा- इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीमों में भारत फेवरेट है. ऐसा इसलिए क्योंकि बल्लेबाजी के अलावा टीम इंडिया की गेंदबाजी भी मजबूत है. इस टीम को रोकना आसान नहीं होगा. मेरा मानना ​​है कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीतने की फेवरेट है.

मॉर्गन ने भी टीम इंडिया को फेवरेट बताया

  • इयोन मॉर्गन ने भी माइकल क्लार्क को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीतने के लिए टीम इंडिया को फेवरेट बताया है.
  • उनका मानना ​​है कि बल्लेबाजी की गहराई के कारण भारत की बल्लेबाजी अच्छी है, इसलिए उनकी जीत पक्की है.
  • हालांकि, आपको बता दें कि अक्सर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी मेगा इवेंट शुरू होने से पहले इसी तरह का माइंड गेम खेलते हैं. ताकि विरोधी टीम पर जीत का दबाव बना रहे.

भारत ने आखिरी बार 2007 में खिताब जीता था

  • गौरतलब हो कि टीम इंडिया ने पिछले 11 सालों से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है.
  • वही 17 सालों से टी20 वर्ल्ड कप का भी कोई खिताब भी नहीं जीता है. बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जीती थी.
  • उसके बाद से भारत कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. भारत ने आखिरी बार 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था.
  • ऐसे में देखना होगा कि रोहित की टीम इस बार (T20 World Cup 2024) खिताब जीतकर 11 साल का आईसीसी सूखा खत्म कर पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें :“भगवान सब देख..”, नहीं मान रही हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा, तलाक की खबरों के बीच ऐसा पोस्ट कर मचाई सनसनी

team india Michael Clarke T20 World Cup 2024