वेस्टइंडीज से लौटते ही टीम इंडिया को झटका देगा ये 29 साल का खतरनाक खिलाड़ी, एशिया कप से पहले संन्यास का किया फैसला!

Published - 13 Aug 2023, 07:32 AM

team india fast bowler mukesh kumar may retire before asia cup 2023

टीम इंडिया (Team India)वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच की सीरीज़ को अपने नाम करने के बाद 5 मैच की टी-2-0 सीरीज़ खेल रही है. हालांकि टी-2-0 सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक खेले गए इस सीरीज़ के 4 मैच में दोनो टीमें 2-2 की बराबरी पर चल रही है. वहीं इस सीरीज़ का आखिरी और फाइनल मुकाबल 12 अगस्त को खेला जाएगा.

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बनाया था. इस दौरे पर एक ऐसा भी तेज़ गेंदबाज़ शामिल है. जिसे बोर्ड ने टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है.

ये खिलाड़ी ले सकता हैं संन्यास

Mukesh Kumar

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के 29 साल के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार की, जिन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई तीनों सीरीज़ में मौका दिया गया. फैंस को मुकेश कुमार से काफी ज्यादा उम्मीदें थी. ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि आईपीएल 2023 में अपनी धारदार गति से प्रभावित करने वाले मुकेश कुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार खेल दिखाएंगे , लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. उन्होंने वेस्टइंडीज़ दौरे पर औसतन प्रदर्शन किया. अब ऐसा लग रहा है कि वेस्टइंडीज़ दौरे से वापस आने के बाद मुकेश कुमार संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

वेस्टइंडीज़ दौरे पर औसतन रहा प्रदर्शन

Mukesh kumar

मुकेश कुमार को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मौका दिया गया था. लेकिन वह खासा कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में केवल 2 विकेट हासिल किया था. हालांकि इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई तीन मैच की सीरीज़ में लगातार मौके मिले. लेकिन उन्होंने तीन मैच खेलते हुए केवल 4 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा मुकेश कुमार ने अब तक खेले गए 4 टी-20 मैच में केवल 3 बल्लेबाज़ को अपना निशाना बना पाए हैं.

आईपीएल 2023 में किया था प्रभावित

mukesh Kumar IPL

आईपीएल 2023 में मुकेश कुमार ने खासा प्रभावित किया था. उन्होंने 10 मैच खेलते हुए 7 बल्लेबाज़ को पवेलियन की राह दिखाई थी. इसके अलावा उन्हेंने डेथ ओवर में अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार गेंदबाज़ी की थी, जिसके कारण वह चयनकर्ताओं की नज़रों में आए थे. लेकिन उन्होंने टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलते हुए कोई भी कमाल नहीं दिखाया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

indian cricket team team india IPL 2023 Mukesh Kumar WI vs IND