इंग्लैंड में इतिहास रचने से पहले ही डगमगाई टीम इंडिया, इन कारणों से कप्तान गिल को मजबूरी में उतारनी पड़ेगी कमजोर प्लेइंग XI

Published - 30 Jul 2025, 01:59 PM | Updated - 30 Jul 2025, 02:12 PM

Team India , Shubman Gill , Jasprit Bumrah , Rishabh Pant , ind vs eng ,  oval test

Shubman Gill : टीम इंडिया लंदन के ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी और पाँचवा मैच खेलने जा रही है। सीरीज़ बराबर करने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि भारतीय टीम इस समय सीरीज़ में 2-1 से पीछे चल रही है।

यही वजह है कि ओवल में जीत बेहद ज़रूरी है। अब अगला मैच जीतने के लिए सही और सटीक प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना उतना ही ज़रूरी है। लेकिन शुभमन गिल इस मैच में कमज़ोर प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे। अब ऐसा क्यों होगा, इसका जवाब जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

कमज़ोर प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा Shubman Gill

दरअसल शुभमन गिल (Shubman Gill) जानबूझकर कमज़ोर प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर नहीं उतरेंगे। हालात और चोटिल खिलाड़ियों के चलते उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है। यानी वह अपने तरकश में वो दो तीर लेकर मैदान पर नहीं उतरेंगे, जो भारत को आसानी से जीत दिला सकते हैं। ये दोनों कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। ये दोनों मुख्य टेस्ट खिलाड़ी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे।

ऋषभ पंत टीम का नहीं होंगे हिस्सा

ऋषभ पंत चौथे मैच में चोटिल हो गए थे। क्रिस वोक्स की गेंद पर स्वीप शॉट लगाने के चलते हुए उन्हें चोट लगी थी। उनके पैर के अंगूठे में चोट लगी है। चोट के कारण उन्हें 6 हफ़्तों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने को कहा गया है। इस वजह से वह पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए प्लेइंग 11 में यही कमज़ोर कड़ी है, क्योंकि पंत इस फ़ॉर्मेट में एक शानदार बल्लेबाज़ हैं। साथ ही, इस सीरीज़ में वह बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। बेशक, ध्रुव जुरेल एक अच्छे विकेटकीपर हैं। लेकिन पंत के मुक़ाबले वह बहुत ख़ास नहीं हैं।

जसप्रीत बुमराह भी पूरी तरह नहीं हैं फिट

इसके अलावा, बात करते हैं जसप्रीत बुमराह की। पाँचवें मैच से पहले ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह की फ़िटनेस ठीक नहीं है, इसलिए बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें चोट से बचने के लिए पाँचवाँ मैच न खेलने की सलाह दी है।

वैसे, यह रिपोर्ट ज़्यादा चौंकाने वाली नहीं है, क्योंकि स्टार तेज़ गेंदबाज़ के बारे में पहले ही कहा जा चुका था। वह इंग्लैंड सीरीज़ में सिर्फ़ तीन मैच ही खेलने वाले हैं। इस तरह से वह पहले, तीसरे और चौथे मैच में खेले हैं। ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) को ओवल में भी अपनी फॉर्म में झटका लगा है।

बुमराह की जगह लेंगे आकाश दीप

टीम इंडिया में ओवल टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह आकाश दीप को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा। बता दें कि आकाश दूसरे टेस्ट मैच में भारत का हिस्सा थे, जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम ने जीत हासिल की थी।

ऐसे में बुमराह के जाने के बाद आकाश दीप का आना भारत के लिए थोड़ी राहत ज़रूर ला सकता है। हालाँकि, देखना होगा कि ओवल में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

इंग्लैंड में पंत और बुमराह का ऐसा रहा है प्रदर्शन

अब अगर इंग्लैंड सीरीज़ में शुभमन गिल (Shubman Gill) के दो मुख्य हथियार ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की बात करें, तो पंत ने 4 मैचों की 7 पारियों में 68 की औसत और 77 के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए। उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। बुमराह ने 3 मैचों की 5 पारियों में कुल 14 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 3 रही है।

ओवल के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप

ये भी पढिए :सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने चुना टीम इंडिया का कप्तान, मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज को सौंपी कमान



Tagged:

shubman gill team india jasprit bumrah rishabh pant Ind vs Eng England vs India Oval Test
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर