दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर टीम इंडिया ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का यह 19 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम
Published - 12 Oct 2022, 10:29 AM

Table of Contents
भारत (Team India) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ तीन मैचों की ODI सीरीज 2-1 से अपने नाम किया है. 11 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले हुए वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. भारत (Team India) की इस जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे जिन्होंने 4 विकेट हासिल किये. इस सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 19 साल पुराने ऑस्ट्रेलिया की टीम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ मिली सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम (Team India) ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. भारत ने एक कैलेन्डर ईयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत ने मौजूदा साल 2022 में अभी तक तीनो फॉर्मेट में कुल 55 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 38 जीत दर्ज की है. इससे पहले साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने एक कैलेंडर ईयर में सभी फॉर्मेट में कुल 38 मैच जीते थे. इसके अलावा भारतीय टीम (Team India) ने अपने रिकॉर्ड को भी तोड़ा है. साल 2017 में भारत ने एक साल में 37 इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की थी. अब साल 2022 में 38 जीत के साथ भारत ने यह रिकॉर्ड और बेहतर कर लिया है.
एक साल में सबसे ज्यादा जीत -
- 38 मैच - 2003 में ऑस्ट्रेलिया
- 38 मैच - 2022 में भारत*
- 37 मैच - 2017 में भारत
Team India ने 7 कप्तानों को आजमाया
भारतीय टीम (Team India) के लिए साल 2022 काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. टीम ने इस साल 56 मैच खेले हैं लेकिन, ख़ास बात यह है की पिछले लगभग एक साल में भारतीय टीम की 7 अलग-अलग खिलाड़ी अगुवाई कर चुके हैं. विराट कोहली, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह ने मिलकर 25 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है. वहीं टीम के फुलटाइम कप्तान रोहित शर्मा ने 31 मैचों में टीम काीअगुवाई की है. इसके साथ अभी भी भारतीय टीम के पास लगभग 3 महीने का समय है जिसमें इस रिकॉर्ड को और भी बेहतर किया जा सकता है.
IND vs SA: श्रेयस के विनिंग सिक्स ने दिलाई भारत को जीत
Tagged:
team india IND VS SA shikhar dhawan australia cricket team South Africa Tour of India 2022 records