रविंद्र जडेजा की जगह इन 3 खिलाड़ियों को इंग्लैंड सीरीज में मिल सकता मौका

Published - 13 Jan 2021, 10:14 AM

खिलाड़ी

मौजूदा समय में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी को जीतने के लिए आमने सामने है. लेकिन जब से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गयी है, खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते भारतीय खिलाड़ियों को भारत वापस लौटना पड़ रहा है. इसी क्रम में प्लेइंग इलेवन में शामिल स्पिनर और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोटिल हो गये.

बल्लेबाजी करते समय जडेजा के बाए हाथ के अंगूठे में चोट लग गयी. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. ऐसे में जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ी के चोटिल हो जाने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है क्योंकि 15 जनवरी से टीम इंडिया को चौथे टेस्ट के लिए बिस्ब्रेन के मैदान में उतरना है.

अब देखना दिलचस्प रहेगा की टीम मैनेजमेंट जडेजा की जगह किसे रिप्लेस करता है. इसके अलावा आगामी टेस्ट सीरीज भारत बनाम इंग्लैड के लिए वो कौन सा खिलाड़ी होगा, जिसे टीम इंडिया में शामिल होने का मौका मिल सकता है. इस पर चर्चा करते हुए आज हम बात करेंगे 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है.

शाहबाज नदीम

टीम इंडिया

झारखंड के लिए खेलने वाले शाहबाज नदीम भारतीय क्रिकेट में किफायती स्पिनर के तौर देखे जाते है, जो 6 फरवरी को शुरू होने वाली भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में जडेजा की जगह भारतीय टीम में स्पिनर के रूप में शामिल किये जा सकते है.

वही बात करें इनके क्रिकेट करियर की तो साल 2019 में नदीम को दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत की टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने मौका मिला था, जहां नदीम ने कुलदीप यादव के चोटिल होने पर उनकी जगह रिप्लेस किया गया था. इस टेस्ट में नदीम ने 4 विकेट झटक लिए थे. हालांकि वह इस टेस्ट मैच के बाद से राष्ट्रीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में असफल रहे हैं.

31 वर्षीय शाहबाज नदीम ने घरेलू क्रिकेट में 44.7 की औसत से 443 विकेट हासिल किए है, जो एक बेहतरीन गेंदबाज है. इस आधार पर हम कह सकते है कि आगामी टेस्ट सीरिज में अगर जडेजा की जगह शाहबाज नदीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल किया जा सकता है.

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया

शायद ही कोई क्रिकेट का प्रशंसक होगा जो हार्दिक पांड्या के बारे में नहीं जानता होगा. हार्दिक भी रविंद्र जडेजा की तरह एक ऑल राउंडर क्रिकेटर के रूप में जाने जाते है. गुजरात में जन्मे 27 वर्षीय हार्दिक पांड्या अपनी शानदार फील्डिंग और स्ट्रीट-स्मार्ट गेंदबाज़ी के साथ गेंद को हिट करने की अपनी तेजतर्रार क्षमता के लिए जाने जाते है, जो किसी भी फोर्मेट में खेलते हुए मैच को जितवा सकते है.

साल 2017 में हार्दिक पांड्या को भारतीय टेस्ट टीम में पदापर्ण करने का मौका मिला था, ये मैच भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया था. इसके अलावा हार्दिक पांड्या अबतक 11 टेस्ट मैचो में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है. जिसमें उन्होंने 31.29 औसत से 532 रन के साथ एक शतकीय पारी खेली थी. अपनी बल्लेबाजी से सबको मंत्रमुग्ध कर देने वाले हार्दिक पांड्या टेस्ट फोर्मेट में 108 रन की लंबी पारी खेल भी चुके है.

वही टेस्ट फोर्मेट में हार्दिक पांड्या 31.06 की औसत से 17 विकेट हासिल कर चुके है. इस आधार पर हम कह सकते है कि 6 फरवरी से शुरू होने वाली भारत बनाम इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में अगर हार्दिक पांड्या को मौका मिलता है, तो वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन देने से चुकेंगे नहीं.

जयंत यादव ( टीम इंडिया )

टीम इंडिया

30 वर्षीय जयंत यादव , जडेजा की जगह खुद को रिप्लेस करने की क्षमता रखते है. अब तक 14 आईपीएल मैच खेल चुके जयंत यादव ने 48.17 की औसत 6 विकेट झटके थे. वही बात अगर उनके टेस्ट फोर्मेट में बैटिंग की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अबतक चार टेस्ट मैच खेले है. जिसमें 44.27 की औसत से कुल 228 रन के साथ एक शतकीय पारी भी खेली थी. इसके अलावा टेस्ट फोर्मेट में जयंत यादव 104 रन की लंबी पारी भी खेल चुके है.

ऐसे में जहां एक तरफ भारत के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके है, उनकी जगह पर जयंत यादव भारत की आगामी सीरिज में एक किफायती स्पिनर के रूप में बेहतर हो सकते हैं.

Tagged:

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया रविंद्र जडेजा भारत बनाम इंग्लैंड जयंत यादव शाहबाज नदीम