ऑस्ट्रेलिया दौरे के खत्म होने के बाद इस दिन दोबारा बायो बबल में जाएगी भारतीय टीम
Published - 16 Jan 2021, 01:13 PM

Table of Contents
टीम इंडिया फिलहाल बिस्ब्रेन के मैदान अपने चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बनी हुई है, जो 19 जनवरी को खत्म होगा. जिसके बाद टीम इंडिया भारत के लिए रवाना होगी. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद भारतीय टीम चेन्नई में अपने अगले बायो बबल में प्रवेश करेगी. जिसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड टीम की मेजबानी करनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 जनवरी से टीम इंडिया को चेन्नई में बायो बबल नियम का पालन करना होगा.
आर टी पीसीआर टेस्ट के टीम इंडिया जायेगी बायो बबल में
19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए भारतीय खिलाड़ी भारत के लिए रवाना होंगे. जिसके बाद उन्हें 27 जनवरी से चेन्नई में बायो बबल नियम का पालन करना है. कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में शानदार रहा है, जिसके चलते टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट को अपने नाम कर लिया था.
इसके साथ ही टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन देते हुए सिडनी के मैदान में हुए तीसरे टेस्ट को ड्रा करा दिया था. इसी क्रम में टीम इंडिया बिस्ब्रेन के मैदान में अपने चौथा टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है. बिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भयंकर बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया है.
फरवरी में इंग्लैंड टीम करेगी भारत दौरा
इंग्लैंड टीम फरवरी के महीने भारत का दौरा करेगी, जहां टीम इंडिया के इंग्लैंड की मेजबानी करनी है. जिसके बाद 5 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के चार टेस्ट मैचों की सीरिज का पहला चेन्नई में खेला जाना है. जिसके बाद दूसरा टेस्ट, मैच 13 फरवरी से आयोजित होना है.
वही टेस्ट सीरिज के आखिरी 2 मुकाबले अहमदाबाद में 4 मार्च और दूसरा टेस्ट 12 मार्च को संपन्न होगा. जिसके बाद टी 20 मैच भी अहमदाबाद में ही खेले जायेंगे. फिलहाल भारतीय टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट करने के लिए विचार विमर्श में व्यस्त है.
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को नहीं पता कौन है तेज़ गेंदबाज-बीसीसीआई सूत्र
जहां एक तरफ 5 फरवरी से भारत और इंग्लैड के बीच शुरू होने है, वही दूसरी तरफ बीसीसीआई के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को ये नहीं पता की भारत में कौन से तेज़ गेंदबाज टेस्ट मैच के लिए फिट है. बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक,
''टीम के पास सिर्फ 12 दिन बचे हैं और चेतन शर्मा और सुनील जोशी (राष्ट्रीय चयनकर्ता) को यह पता ही नहीं है कि कौन से तेज गेंदबाज टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध होंगे.''
मौजूदा समय में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के लिए सिर्फ इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ही फिट नजर आ रहे है. हालांकि उन्होंने काफी समय से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.
Tagged:
बीसीसीआई टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड