Team India और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 51.5 ओवर में इंग्लैंड के पूरे 10 विकेट निकालकर भारत ने 151 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। मैच में कई उतार-चढ़ाव आए, मगर भारतीय टीम डटी रही और परिणाम सभी के सामने है।
इस मैच में जहां, कुछ खिलाड़ी उम्मीद पर खरे उतरने में नाकामयाब रहे, तो वहीं कुछ ने लाजवाब प्रदर्शन किया और इ मैच के नायक के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन नायकों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस जीत में दिया बड़ा योगदान।
Team India को मिली लॉर्ड्स जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी
1- केएल राहुल
टेस्ट टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल ने लॉर्ड्स मैच में भारत के लिए जीत की नींव रखने का काम केएल राहुल ने पहली ही पारी में कर दिया था। पहली पारी में राहुल ने 129 (250) रन बनाए थे। जिसकी मदद से पहली पारी में Team India ने स्कोरबोर्ड पर 364 रन लगाए थे। ये केएल राहुल के टेस्ट करियर का 6वां और इंग्लैंड में दूसरा शतक रहा।
इस शानदार शतक के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। हालांकि राहुल दूसरी पारी में सिर्फ 5 (30) रन पर ही आउट हो गए, लेकिन उनकी पारी पारी जानदार रही। इसलिए वह इस मैच के हीरो के रूप में निखरकर सामने आए। अब आगे भी राहुल से ऐसी ही पारियों की उम्मीद रहेगी।
2- रोहित शर्मा
Team India के दूसरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शुमार हैं। अब तक देखा जा रहा था कि रोहित को सेना देशों में अच्छी शुरुआत तो मिल रही थी, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे थे। मगर लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने 30 के आंकड़े को पार किया।
जी हां, रोहित ने पहली पारी में केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की और 83 (145) रन बनाकर आउट हुए। हालांकि दूसरी पारी में रोहित भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 21 (36) रन पर आउट हो गए। लेकिन अब आगे सभी को रोहित के बल्ले से बड़ी पारियों के आने का इंतजार रहेगा।
3- अजिंक्य रहाणे व चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी
लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा व अजिंक्य रहाणे ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया। जब विराट कोहली जब आउट हुए तब Team India का स्कोर 55-3 था। उस वक्त तो भारत के हाथ से मैच फिसलता दिख रहा था और जरुरत थी कि कोई विकेट पर लंबे वक्त तक टिक कर मैच बचाए। ये जिम्मेदारी निभाई टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा व अजिंक्य रहाणे ने।
इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे दिन क्रीज पर खूंटा सा गाड़ दिया और 297 गेंदों में 100 रन जोड़कर भारतीय टीम को मैच में बना रखा। हालांकि फिर पुजारा 45 (206) व रहाणे 61 (146) रन पर आउट हो गए। लेकिन इस जोड़ी ने जो साहस दिखाया, वह कमाल का था और उस वक्त भारत को इसी की जरुरत थी। इसी के साथ दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म में भी वापसी हो गई है।
4- जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद शमी की जोड़ी
सेना देशों में भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों का ट्रैक रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं है। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट मैच में Team India के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद शमी ने एक ऐसी पारी खेली, जो इतिहास में हमेशा याद की जाएगी। इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरी पारी में महज 120 गेंदों में 89 रनों की अजेय साझेदारी कर भारत को 298 रनों तक पहुंचाया और भारत ने 171 की लीड के साथ पारी घोषित कर दी।
इस दौरान इंग्लिश खिलाड़ी दोनों खिलाड़ियों से उलझते दिखे, लेकिन उसका फर्क उनकी बैटिंग में नहीं दिखा। शमी ने 56* (70) व बुमराह ने 34* (64) रन की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच हुई 89 रनों की नाबाद साझेदारी, नौवें विकेट के लिए हुई भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी है।
5- मोहम्मद सिराज
कप्तान विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों पर विश्वास रखते हुए दूसरे सेशन में 171 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी थी। अब Team India को जीत के लिए 10 विकेटों की दरकार थी और भारतीय गेंदबाजों के पास 60 ओवर थे। मगर यकीनन टीम के गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदबाजी की और 52वें ओवर में ही इंग्लैंड के पूरे 10 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा, मोहम्मद सिराज का। जिन्होंने 10.5 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
युवा गेंदबाज ने 39वें ओवर में पहले दो विकेट एक साथ चटकाए और फिर 52वें ओवर में भी उन्होंने दो इंग्लिश विकेट चटकाकर मेजबान टीम को 120 रन पर ही समेट दिया। भारतीय गेंदबाज इस जीत के हीरो रहे, जिसमें सिराज का एक बड़ा योगदान रहा। आगे भी सिराज से ऐसी ही गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी।