ICC ट्रॉफी जीतने के लिए भारत को इंग्लैंड से सीखनी चाहिए यह 3 बातें, वरना अब कभी पूरा नहीं होगा वर्ल्ड कप का सपना

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team India need to learn These 3 things from england

Team India: आईसीसी T20 विश्वकप 2022 अब समाप्त हो गया है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यह टूर्नामेंट एक बार फिर अपने नाम करके साबित कर दिया कि T20 या सफेद गेंद क्रिकेट के असली बादशाह वही हैं. इंग्लैंड ने T20 विश्वकप की चमचमाती ट्रॉफी दूसरी बार अपने नाम की है. इतना ही नहीं बल्कि वह ऐसा कारनामा करने वाली सिर्फ दूसरी टीम ही है.

वहीं इंग्लैंड ने इस पूरे टूर्नामेंट में ज़बरदस्त क्रिकेट खेला है. जिसके चलते वह चैंपियंस बनना डिज़र्व भी करते थे. इसके अलावा बात करें टीम इंडिया की, तो वह एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में पहुंच कर नॉक आउट स्टेज में बाहर हो गए. ऐसे में अगर भारत (Team India) को आगे आने वाले आईसीसी प्रतियोगिता में अच्छा करना है तो उन्हें इंग्लैंड से यह 3 बातें सीखनी होंगी.

1) Team India को बदलना होगा तरीका

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अगर आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करना है और ट्रॉफी पर अपना हक जमाना है तो उन्हें अपने खलने की अप्रोच में बदलाव करना होगा. भारतीय टीम अक्सर अपने पारी की शुरुआत धीमे अंदाज़ में करती है. जोकि पूरे T20 वर्ल्डकप 2022 में देखने को मिला. एक भी मैच में भारत ने तेज़ शुरुआत नहीं की. जिसके चलते मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों पर दबाव भी आया. जोकि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी देखने को मिला.

वहीं बात करें इंग्लैंड की, तो इंग्लैंड ने पूरे टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ शुरुआत की है. उनके ओपनर्स जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई है. जोकि सेमीफाइनल और फाइनल में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ भी देखने को मिला. जिसके चलते वर्ल्डकप की चमचमाती ट्रॉफी पर इंग्लैंड अपना नाम लिखने में भी कामियाब हो पाई.

2) ऑलराउंडर खिलाड़ियों को देनी होगी तववज्जो

Hardik Pandya

T20 क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें टीम को ऑलराउंडर्स की सख्त ज़रूरत होती है. जो टीम के लिए बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी दमखम दिखा सके. ऐसे में विश्वकप विजेता इंग्लैंड टीम के पास प्लेइंग 11 में 5 ऑलराउंडर थे. जो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आए. उनमें शामिल हैं लायम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स.

वहीं टीम इंडिया (Team India) के पास सिर्फ हार्दिक पंड्या के रूप में एकलौता ऑलराउंडर है जो अपने हरफनमौला प्रदर्शन से टीम को मैच जिताने का दम रखता है. ऐसे में अगर अब भारत को व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उन्हें टीम में ऑलराउंडर्स की संख्या बढ़ानी होगी.

3) विदेशी लीग्स में हिस्सा लेना

Big Bash League

भारतीय टीम (Team India) को अगर आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा करना है तो खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में हिस्सा लेना होगा. जिससे उन्हें बाहर की पिचों का अंदाजा होगा. बता दें कि भारत के अलावा तकरीबन हर किसी देश के खिलाड़ी दुनिया भर की लीग्स में हिस्सा लेते हैं और वहां की पिचों को जान लेते हैं. जिसका फायदा उनकी टीमों को भी खूब मिलता है.

जोकि इस बार T20 विश्वकप 2022 में भी देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई लीग बिग बैश में भाग लेने वाले पाकिस्तानी और इंग्लिश खिलाड़ियों ने पूरे विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं टीम इंडिया में से सिर्फ विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह ही पिच को समझने में सफल हो पाए थे.

यह भी पढ़े: भारत की शर्मनाक हार के बाद शाहिद अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल, BCCI को भी लपेटे में लिया

indian cricket team England Cricket Team ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022