18 साल के लंबे सूखे को टीम इंडिया ने किया खत्म, ऑस्ट्रेलिया को अपनी ही सरजमीं पर चटाई धूल, रचा नया इतिहास
Published - 18 Sep 2025, 12:20 PM | Updated - 18 Sep 2025, 12:39 PM

Table of Contents
Team India : चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 102 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। यह जीत कई मायनों में खास रही एक तरफ जहां तीन मैचों की सीरीज़ अब 1-1 से बराबरी पर आ गई, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया की लगातार जीत के लंबे सिलसिले को भी तोड़ दिया।
इस मुकाबले में स्मृति मंधाना के शतक ने भारतीय पारी की नींव रखी और गेंदबाज़ों के संतुलित प्रदर्शन ने उस जीत को ऐतिहासिक बना दिया, जिसका इंतज़ार लगभग 18 साल से किया जा रहा था।
मंधाना ने खेली तूफानी पारी और जड़ा शतक
टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) को उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने दमदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने शुरुआती ओवरों से ही आक्रामक अंदाज़ अपनाते हुए सिर्फ़ 45 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।
जेमिमा रोड्रिग्स के वायरल बुखार के कारण बाहर होने और शेफाली वर्मा की गैरमौजूदगी के बावजूद मंधाना ने अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई। महज़ 77 गेंदों में उन्होंने शतक पूरा किया, जो भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज़ वनडे शतक रहा। इस पारी के साथ मंधाना ने अपने वनडे करियर का 12वां शतक भी दर्ज किया।
बीच के ओवरों में लड़खड़ाई बल्लेबाज़ी
जहाँ स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर पारी संभाली, वहीं टीम इंडिया (Team India) का मिडिल ऑर्डर लय में नज़र नहीं आया। सलामी बल्लेबाज़ प्रतीका रावल 32 गेंदों खेलने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सकीं और केवल 25 रन बनाये ,जबकि हरलीन देओल ने 24 गेंदों पर मात्र 10 रन बनाये। दीप्ति शर्मा ने 53 गेंदों पर 40 रन ज़रूर बनाए, लेकिन तेज़ी नहीं ला पाई।
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों को शुरुआती झटके देने के बावजूद भारतीय बल्लेबाज़ रन गति बनाए रखने में नाकाम रहे। पारी के अंतिम ओवरों में डार्सी ब्राउन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट चटकाए और भारत को बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया, जिसके चलते भारतीय टीम (Team India) का स्कोर 292 रन तक ही पहुँच पाया, जो बल्लेबाज़ी अनुकूल पिच पर उम्मीद से नीचे रहा।
रेणुका सिंह की धमाकेदार वापसी
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। टीम इंडिया (Team India) के तेज़ गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया। चोट से उबरकर लौटीं रेणुका सिंह ने अपने पहले ही ओवर में विकेट झटका, वहीं डेब्यू करने वाली जॉर्जिया वोल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गई।
इसके बाद क्रांति गौड़ ने कप्तान एलिसा हीली को आउट कर मेहमान टीम को और मुश्किल में डाल दिया। पहले पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सिर्फ़ 25/2 था, जो 2017 विश्व कप के बाद उनका सबसे धीमा आग़ाज़ साबित हुआ।
पेरी और मूनी की साझेदारी
अनुभवी एलिस पेरी ने बेथ मूनी और एनाबेल सदरलैंड के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की। मूनी और पेरी ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और मैच में वापसी की उम्मीद जगाई।
भारत की धारदार गेंदबाज़ी के बीच कुछ आसान कैच छूटे, जिससे ऑस्ट्रेलिया को थोड़ी राहत मिली। हालांकि, पेरी ने धैर्य से रन बनाए लेकिन राधा यादव ने विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई पारी फिर से दबाव में आ गई।
भारतीय स्पिनरों का जलवा
पेरी के आउट होने के बाद भारतीय स्पिनरों ने मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली। राधा यादव ने अपनी सटीक गेंदबाज़ी से बेथ मूनी को पवेलियन भेजा, जबकि स्नेह राणा ने एनाबेल सदरलैंड का अहम विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें और कम कर दीं।
इसके बाद दीप्ति शर्मा ने ताहलिया मैक्ग्रा और ऐश्ले गार्डनर जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ों को आउट कर मेहमान टीम की आख़िरी ताक़त भी खत्म कर दी। लगातार गिरते विकेटों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी ढह गई और टीम पूरी तरह दबाव में आ गई।
अंतिम चरण में क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए जॉर्जिया वेयरहैम और मेगन शुट्ट को तेजी से आउट किया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 190 रन पर सिमट गई और भारत ने 102 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। यह जीत न सिर्फ़ लंबे इंतज़ार का अंत थी, बल्कि इससे भारतीय महिला टीम (Team India) के आत्मविश्वास को भी नई मजबूती मिली।
Team India : 18 साल बाद भारतीय महिला टीम ने रचा नया इतिहास
टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को 102 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह जीत खास इसलिए रही क्योंकि 18 साल बाद भारत ने पहली बार घरेलू वनडे में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। इस पहले फरवरी 2007 में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रलियाई टीम को चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में हराया था।
आज से पहले, 2017 विश्व कप सेमीफ़ाइनल के बाद खेले गए 14 वनडे मुकाबलों में भारत (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल एक ही जीत मिली थी, जो 2021 में मकाय में 2 विकेट से आई थी।
इस जीत के साथ भारत क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया को 100 या उससे अधिक रनों से हराने वाली पहली टीम बन गया और साथ ही ऑस्ट्रेलिया की लगातार 13 वनडे जीत के रिकॉर्ड सिलसिले का भी अंत कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की वनडे में सबसे बड़ी हार (रनों के अंतर से)
रनों का अंतर | विपक्षी टीम | स्थान | वर्ष |
---|---|---|---|
102 रन | भारत महिला | मुल्लांपुर | 2025 |
92 रन | इंग्लैंड महिला | एजबेस्टन | 1973 |
88 रन | भारत महिला | चेन्नई (एमएसवी) | 2004 |
84 रन | दक्षिण अफ्रीका महिला | नॉर्थ सिडनी | 2024 |
82 रन | न्यूज़ीलैंड महिला | लिंकन | 2008 |
ये भी पढ़े : IPL में दूसरी ट्रॉफी के लिए तरस रही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस लीग में रचा इतिहास, 5वीं बार ट्रॉफी जीतकर बनीं चैंपियन