शर्मसार हुई टीम इंडिया, इस दिग्गज पर लगा कई लड़कियों के साथ रेप का आरोप, मैच से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published - 27 Jul 2024, 09:53 AM

team-india-embarrassed-after-kerala-cricket-association-coach-manu-accused-sexual-abuse-multiple-gir...

Team India: भारतीय क्रिकेट से एक ऐसा निराशाजनक मामला सामने आया है, जो क्रिकेट जगत में टीम इंडिया को शर्मसार कर देगा। भारत बनाम श्रीलंका मैच से पहले आई ये रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना के बारे में सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। एक भारतीय दिग्गज पर कई लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। इस दिग्गज ने क्रिकेट सीखने आई नाबालिग लड़कियों को भी अपनी हवस का शिकार बनाया। करीब 6 पीड़ित लड़कियों ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों द्वारा आवाज उठाने के बाद उसे POCSO एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है, आइए आपको बताते हैं कौन है ये दिग्गज?

क्रिकेट जगत में शर्मसार हुई Team India

  • टीम इंडिया (Team India) के को शर्मसार कर देने वाला यह मामला केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) में हुआ है।
  • हुआ कुछ यूं कि हाल ही में KCA ने अपनी गलती स्वीकार की है, जिसमें उसके कोच एम मनु ने क्रिकेट अभ्यास के लिए आई नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ की थी।
  • लेकिन एसोसिएशन ने इससे निपटने के लिए सही तरीका नहीं अपनाया। अब इस मामले पर अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एसोसिएशन ने अपना पक्ष रखा है।

KCA अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने गलती स्वीकार की

  • टीम इंडिया (Team India) पर धब्बा लगा देने वाले इस मामले में KCA ने अध्यक्ष जयेश जॉर्ज के बयान के जरिए स्वीकार किया कि क्रिकेट संचालन संस्था ने इस मुद्दे से निपटने में अपनी गलती की है।
  • लेकिन आश्वासन दिया कि वह पीड़ितों के समर्थन में खड़ी रहेगी। जॉर्ज ने यह भी बताया कि मनु का कोचिंग सर्टिफिकेशन रद्द किया जा सकता है।
  • केसीए ने भारत भर के क्रिकेट संघों को निर्देश दिया है कि वे उन्हें कोचिंग के अवसर न दें।

जॉर्ज ने यह भी दावा किया

  • जॉर्ज ने यह भी दावा किया कि एसोसिएशन ने कभी भी कोच की सुरक्षा नहीं की और शिकायत जून में ही सामने आई।
  • केसीए ने बाल अधिकार आयोग के सहयोग से एम मनु के तहत प्रशिक्षण ले रही लड़कियों के लिए एक परामर्श सत्र आयोजित करने की योजना बनाई है।
  • महिलाओं के लिए एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ भी स्थापित किया जाना है।
  • केसीए ने प्रशिक्षण सत्रों के दौरान प्रशिक्षुओं के माता-पिता में से एक की उपस्थिति को अनिवार्य बनाने की भी योजना बनाई है।

ये भी पढ़ें : IPL 2025 नीलामी से पहले नीता अंबानी का बड़ा दांव, इस ऑलराउंडर को MI फ्रेंचाइजी में किया शामिल, जल्द सौपेंगी कप्तानी

Tagged:

team india KCA Kerala Cricket Association
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.