टीम इंडिया से नहीं मिला एशिया कप 2025 खेलने का मौका, तो इन 6 भारतीय खिलाड़ियों ने ओमान से खेलने का किया फैसला
Published - 27 Aug 2025, 08:22 AM

Asia Cup 2025: हर खिलाड़ी का सपना होता है कि भविष्य में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बने. मगर, चंद किस्मत वालों को ही ब्लू जर्सी में खेलने का मौका मिल पाता है. हालांकि, जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता है तो वो खिलाड़ी अपना करियर सुनिश्चित करने के लिए किसी दूसरे देश की टीम हाथ थाम लेते हैं.
वहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में ओमान (Oman Cricket Team) की टीम पहली बार हिस्सा लेगी. जिसके लिए 26 अगस्त को 17 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें भारतीय मूल 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 6 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
Team India से नहीं मिला Asia Cup 2025 खेलने का मौका
टीम इंडिया (Team India) एशिया कप की सबसे सफल टीमों में से एक है. भारत ने 8 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था. वहीं साल 2025 मेंं खेले जाने वाले एशिया कप के लिए टीम का स्क्वाड सामने आ चुका है.
श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मौका नहीं मिल पाया है. पहले भी इन प्लेयर्स के साथ ऐसा होता रहा है.
बता दें 6 भारतीय खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका मिलता तो उन्हें अपना देश छोड़कर ओमन टीम से एशिया कप 2025 नहीं खेलना पड़ता. ओमान ने एशिया कप 2025 के लिए जिन 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया है. उसमें 6 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं.
𝐎𝐦𝐚𝐧 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐝 𝐚 𝐧𝐞𝐰-𝐥𝐨𝐨𝐤 𝐬𝐪𝐮𝐚𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 #𝐀𝐂𝐂𝐌𝐞𝐧𝐬𝐀𝐬𝐢𝐚𝐂𝐮𝐩𝟐𝟎𝟐𝟓 🇴🇲#ACC pic.twitter.com/2YA46SSa2M
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 26, 2025
इन 6 भारतीय प्लेयर्स ने ओमान से खेलने का किया फैसला
जतिंदर सिंह (कप्तान) – एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए ओमान टीम ने जतिंदर सिंह को अपना कप्तान नियुक्त किया है. जिनका जन्म 5 मार्च 1989 को पंजाब के लुधियाना में हुआ. उन्हें भारत में मौका नहीं. जिसकी वजब से जतिंदर को ओमान टीम से जुडना पड़ा.
विनायक शुक्ला (विकेटकीपर) – विनायक शुक्ला भारतीय मूल के हैं जो ओमान की टीम से क्रिकेट खेलते हैं उन्हें भारत में आगे बढ़ने के मौके नहीं मिल पाए. अब उनका सिलेक्शन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए हुआ है.
आशीष ओडेडेरा –आशीष ओडेडेरा काजन्म गुजरात में हुआ है. भारत में उनका चयन नहीं हुआ. उन्होंने ओमान में क्रिकेट करियर बनाने का फैसला किया. वहीं अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में ओमन की जर्मी में खेलते हुए नजर आएंगे.
आर्यन बिष्ट – आर्यन बिष्ट भारतीय मूल के क्रिकेटर रहे लेकिन नेशनल लेवल पर नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से उन्होंने अपने करियर को जारी रखने के लिए ओमान की ओर रूख किया. उन्हें साल 2025 में वनडे में डेब्यू का मौका मिला.
करण सोनावले – करण सोनावले एक बैटिंह ऑल राउंडर हैं. जिनका जन्म मुंबई में हुआ. भारत में डोमेस्टिक तक सीमित रह गए. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के लिए ओमान से खेलना शुरू किया. वहीं अब उनका सिलेक्शन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए हुआ है.
समय श्रीवास्तव – समय श्रीवास्तव भारतीय मूल के है भारत में मौका नहीं मिला तो ओमान टीम चुनी. उन्होंने साल 2022 में ओमान के लिए पहले अपना पहले टी20 मैच खेला था.उन्होने अपनी स्पिन का जादू दिखाते हुए 12 वनडे मौचों में 25 और 15 टी20 मैचों में 15 विकेट लिए हैं.
Asia Cup 2025 के लिए हुई नई टीम की घोषणा, 17 खिलाड़ियों को मिला मौका
एशिया कप 2025 के लिए ओमान टीम का स्क्वाड आया सामने
ओमान टीम : जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुफियान यूसुफ (विकेटकीपर), आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्ला
एशिया कप 2025 में ओमान का शेड्यूल
- 12 सितंबर - बनाम पाकिस्तान
- 15 सितंबर - बनाम यूएई
- 19 सितंबर - बनाम भारत
यह भी पढ़े : गौतम गंभीर ने तय किया भारत के एशिया कप का बल्लेबाजी क्रम, ओपनिंग से लेकर नंबर-6 तक इन छह खिलाड़ियों को जिम्मेदारी
Tagged:
Oman Cricket Team Asia Cup 2025 Jitendra Singh Aryan Bishtऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर