टीम इंडिया की T20 WC जीत पर बनने जा रही है फिल्म, नाम तय होने के साथ ही प्रोजेक्ट पर हुई शुरूआत

Published - 24 Sep 2021, 05:09 PM

Team india-t20 WC

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए 24 सिंतबर का दिन बेहद खास रहा है. इससे एमएस धोनी (MS Dhoni) का भी क्रिकेट इतिहास जुड़ा हुआ है. जिसके बारे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट के जरिए बताएंगे. लेकिन, उससे पहले ये जान लें कि, आज सीएसके और आरसीबी के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का 35वां मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें मौजूदा कप्तान और टीम के पूर्व कप्तान के बीच करारी भिड़ंत देखी जा रही है.

विश्व कप को लेकर बनेगी फिल्म

Team india

बात करें 24 सितंबर की तो ये दिन इसलिए बेहद खास है क्योंकि इसी दिन 14 साल पहले टीम इंडिया (Team India) ने पहली बार टी20 विश्व कप (2007 T20 World Cup) का खिताब अपने नाम किया था. उस दौरान टीम के कप्तानी की कमान पूर्व मेजबान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में थी और उन्होंने अपनी कप्तानी में एक नया इतिहास रच दिया था. खास बात तो ये है कि, अब इसी सुनहरी याद सफलता को फिल्म की शक्ल मिलने वाली है. जो फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

दअरसल भारत की टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की जीत के 14 साल पूरे होने के बाद लंदन स्थित वन वन सिक्स नेटवर्क लिमिटेड ने अपनी पहली परियोजना ‘हक से इंडिया’ फिल्म की अनाउंसमेंट की है. जो साल 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 विश्व कप की जीत पर आधारित होगी. जानकारी के मुताबिक वन वन सिक्स नेटवर्क के सीईओ गौरव बहिरवानी और लंदन स्थित स्टॉक स्पेशलिस्ट जयदीप पंड्या ने इस फिल्म को साथ बनाएंगे. हक से इंडिया नाम से आने वाली इस फिल्म को मुंबई के डायरेक्टर सौगत भट्टाचार्य डायरेक्ट करेंगे.

क्या होगा फिल्म से जुड़ा प्रोजेक्ट

इसके साथ ही जो टीम इस फिल्म को बनाने जा रही है उनका मानना है कि इस जीत के साथ टीम इंडिया (Team India) ने आधुनिक दौर में क्रिकेट की बादशाहत की ओर अपना पहला कदम रखा था. जो लगातार जारी है और इसका पैमाना कहीं ज्यादा ऊंचा हो चुका है. फैंस के लिए बता दें कि, ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी और इसमें फैंस को अलग तरह की किस्सागोई (anecdote) देखने को मिलेगी. इस फिल्म में चक दे इंडिया फेम म्यूजिक कंपोजर सलीम-सुलेमान का संगीत होगा.

इस बारे बात करते हुए ब्रिटिश नेटवर्क के सीईओ ने बताया कि, यदि साल 1983 ने हमें पहली बार विश्व चैंपियन बनाया था. तो 2007 ने विश्व क्रिकेट में हमारे दबदबे की शुरुआत हुई थी जो आज भी जारी है. ‘हक से इंडिया’ 2007 टी20 विश्व कप टीम के हमारे स्टार्स का उत्सव है. मैं इस खास प्रोजेक्ट के साथ अपने बड़े पर्दे के करियर को शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि, यह फिल्म और हमारा टाइटल ट्रैक दर्शकों का दिल जीत लेगा.

‘हक से इंडिया’ देश की भावना होगी

इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बने जयदीप पंड्या ने अपने बयान में कहा कि, भारत को 1983 के बाद क्रिकेट में बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए 24 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था और यह जानने के लिए कि जीत क्या है, हम शुरुआत में वापसी करना चाहते थे. हम उन खिलाड़ियों से बात करना चाहते थे जिन्होंने देश को पूरी दुनिया में गौरवान्वित किया. हक से इंडिया आज देश की भावना है.

पूर्व बल्लेबाज की कप्तानी में भारत ने जीता था पहला टी20 वर्ल्ड कप

एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर साल 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप के खिताब पर कब्जा किया था. इस विश्व कप में भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को फाइनल से पहले लीग मैच में भी करारी शिकस्त दी थी. इस टूर्नामेंट में ही युवराज सिंह ने 6 छक्के जड़ते हुए नया कारनामा किया था. युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंद में लगातार 6 छक्के जडे थे. उस वक्त युवराज टी20 में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.

Tagged:

एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2021