भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच जारी 5 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) को जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने होली से पहले ही क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा तोहफा दिया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से नंबर 5 पर आकर ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली है. टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन कर अब सीमित ओवरों की सीरीज में भी पंत ने अपने आपको साबित कर दिखाया है.
एमएस धोनी भारत को आईसीसी से जुड़े कई टूर्नामेंट में दिला चुके हैं जीत
दूसरे मुकाबले में पंत 77 रन बनाकर जमकर सुर्खियों में बने हुए थे. इसके बाद तीसरे मैच में भी 78 रन की पारी खेलकर उन्होंने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया था. उनकी पारी की बदौलत भारत इंग्लैंड को 329 रन का लक्ष्य देने में कामयाब रहा था. विकेटकीपर के तौर पर बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के पास धोनी मात्र ऐसे विकल्प थे, जिनके तौर पर किसी और खिलाड़ी को नहीं आंका जा सकता था.
बीते साल 15 अगस्त के दिन ही महेंद्र सिंह धोनी ने कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. धोनी भारत के मात्र एक ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी मेजबानी में भारत (India) को आईसीसी (ICC) की सभी टूर्नामेंट में जीत दिलवाई है. खास बात तो यह है कि, वो दुनिया के शानदार कप्तानों की लिस्ट में आते हैं. लेकिन संन्यास के बाद हर किसी के जहन में एक ही सवाल था कि आखिर भारतीय टीम में उनका उत्तराधिकारी कौन होगा?
डीआरएस के मामले में आज भी पहले नंबर पर गिने जाते हैं धोनी
दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल स्तर पर खेलते हुए कुल 829 लोगों का शिकार किया है. उन्हें भारतीय टीम का सबसे सफल विकेटकीपर, बल्लेबाज और कप्तान माना जाता है. उनमें एक और खास बात यह थी कि, जब भी वो डीआरएस (DRS) लेते थे, तब उनका फैसला बिल्कुल सटीक होता था.
उनकी इसी कला को सोशल मीडिया पर डीआरएस को 'धोनी रिव्यू सिस्टम' का नाम दिया गया था. लेकिन जब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया तब एक ही सवाल बार-बार लोगों की तरफ से पूछा जा रहा था कि, आखिर धोनी की जगह टीम में कौन सा खिलाड़ी उनकी जगह ले सकता है.
ऋषभ पंत के तौर पर भारत को मिल रहा धोनी का बड़ा विकल्प
फिलहाल आईपीएल 2021 (IPL 2020) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के उपकप्तान रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कोरोना के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने का मौका मिला और उन्होंने विदेशी धरती पर अपने आपको साबित किया. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में शामिल किया गया और वो फिर से अपने आपको टीम इंडिया (Team India) में खुद को साबित करने में सफल साबित रहे हैं.
शानदार बल्लेबाजी के साथ ही उन्होंने अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग से भी लोगों का दिल जीत लिया है. यहां तक कि सीमित ओवर की सीरीज में भी उनका बल्ला आग की तरह रन उगल रहा है, जिसे देखकर हर किसी की जुबान से अब एक ही नाम धोनी जगह जो निकल रहा है, वो ऋषभ पंत का है. यही नहीं दूसरे वनडे में उन्होंने दो बार अंपायर के डिसिजन को गलत साबित कर दिखाया है.
ऋषभ पंत के रूप में खत्म हो सकती है भारत के विकेटकीपर की तलाश
डीआरएस के मामले में उन्होंने जिस तरह से अपने फैसले को सही साबित कर दिखाया है, उससे देखते हुए यह साफ कहा जा सकता है कि, आने वाले समय में वो इस सिलसिले में भी धोनी के नक्शेकदम पर चल सकते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया (Team India) को उसी की ही सरजमीं पर विस्फोटक पारियां खेलते हुए टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने के बाद अपनी फॉर्म को जारी रखा है. दिलचस्प बात तो यह है कि, अपनी घरेलू सरजमीं पर भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कई बेहतरीन पारियां खेली हैं, और उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए कह सकते हैं जिस तरह से उन्होंने खुद को टेस्ट, टी-20 और फिर वनडे फॉर्मेट में साबित कर दिखाया है, उसके आधार पर टीम इंडिया की तलाश उनके रूप में खत्म हो चुकी है, और भारत को धोनी के बाद नया उत्तराधिकारी पंत के रूप में मिल गया है.