ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर भारत ने पाकिस्तान से छीना नंबर-1 का ताज, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की दूसरी टीम
Published - 23 Sep 2023, 04:45 AM

Table of Contents
ODI Ranking: भारतीय टीम (Team India) पिछले दस सालों से आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सका है, इस बात को कोई नहीं झुठला सकता। जहां टीम इंडिया के फैंस लंबे समय से टीम के आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं भारत द्विपक्षीय सीरीज में अपना दबदबा बनाए हुए है। इसी कड़ी में 22 सितंबर को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर टीम इंडिया ने विश्व क्रिकेट में बादशाहत हासिल कर ली है। टेस्ट और टी20 के बाद अब टीम (Team India) वनडे रैंकिंग (ODI Ranking) में भी नंबर-1 बन गई है।
Team India ने बनी विश्व क्रिकेट की बादशाह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज जारी है। 22 सितंबर को मोहाली में श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला गया। केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले मैच में पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ भारतीय टीम (Team India) ने इतिहास रच दिया। दरअसल, मुकाबले पर कब्जा करने के बाद भारत आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग (ODI Ranking) में पहले स्थान पर पहुंच गई। हालांकि, टीम पहले से ही टी20 और टेस्ट रैंकिंग में टॉप-1 पर थी। इसी के साथ टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बन गई है।
Number 1 in three all-formats in cricket history:
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 22, 2023
- South Africa in 2012
- India in 2023* pic.twitter.com/tc72y69eFG
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ODI Ranking: Team India ने रचा इतिहास
टेस्ट, वनडे और टी20 की नंबर-1 टीम बन जाने के बाद भारत ने विश्व क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। क्योंकि टीम इंडिया दूसरी ऐसी टीम बन गई है जो तीनों फॉर्मेट में शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रही है। उससे पहले ये कारनामा साउथ अफ्रीका ने किया था। साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका की टीम तीनों फॉर्मेट की नंबर-1 टीम थी। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद भारतीय टीम (Team India) ने अपने खाते में 116 पॉइंट्स जोड़ लिए हैं। वहीं, आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग (ODI Ranking) में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है।
ऐसा रहा मैच का हाल
अगर मुकाबले की बात करें तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित 50 ओवर में ऑलआउट होकर 276 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया और पांच विकेट झटकाई। जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बूते स्कोरबोर्ड पर 281 रन लगा दिए और पांच विकेट से मैच अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा