अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के तारीफ में कही बड़ी बात, बताये सभी मैच विनर के नाम

author-image
Sonam Gupta
New Update
इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को लगी पहली वैक्सीन, दूसरी डोज के लिए BCCI ने बनाया ये प्लान

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करना है। ये मैच 18-22 जून को साउथैम्पटन में खेला जाएगा। अब जब इतना बड़ा मुकाबला है, तो सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी, कि उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी। मगर टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल का मानना है कि अब भारतीय टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं करती है।

1 खिलाड़ी पर नहीं टिकी Team India

Team India

जब भी कोई बड़ा मुकाबला होता है, तो सभी निगाहें टीम के बड़े खिलाड़ियों पर टिक जाती हैं। ये कोई नई बात नहीं है, क्रिकेट के खेल में ये पहले से ही होता आ रहा है। पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे बड़े खिलाड़ियों पर सब टकटकी लगाए बैठे रहते थे, तो अब टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली पर भी फैंस की नजरें टिकी रहने वाली हैं। मगर Team India के स्पिनर का कुछ और ही कहना है। इंडिया टीवी से खास बातचीत में अक्षर पटेल ने कहा,

"हां, पहले ऐसा हुआ करता था कि कोई बड़ा खिलाड़ी आउट होता था तो सबकी धड़कने तेज हो जाती थी, लेकिन अगर आप इस टीम को देखें तो इसमें रोहित शर्मा है, अजिंक्य रहाणे है और ऋषभ पंत भी है। ये सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है। इसे देखते हुए आप विराट कोहली पर ज्यादा दबाव नहीं डाल सकते।"

विराट कोहली के बिना जीतकर आई Team India

अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का उदाहरण देते हुए कहा है कि विराट कोहली के बिना Team India ने ऑस्ट्रेलिया में भी जीत दर्ज की है। साथ ही उन्होंने इंग्लैंड दौरे का भी उदाहरण दिया। उन्होंने आगे कहा

"ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया विराट कोहली के बिना जीतकर आई है। वहीं इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी जब कोहली जल्दी आउट हो गए तो ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर और रोहित शर्मा ने आगे आकर रन बनाए। भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह भी है कि स्पिनर भी अब अच्छी बल्लेबाजी करने लगे हैं जिससे गहराई मिलती है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इसका उदहारण देखने को मिला था जब शार्दुल और सुंदर ने मिलकर रन बनाए थे।"

ऋषभ पंत से होंगी सभी को उम्मीदें

Team India

अक्षर पटेल ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के फॉर्म को लेकर काफी सकारात्मकता दिखाई है। वही नहीं बल्कि भारतीय खेमे को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में युवा विकेटकीपर से काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। पंत ने हाल ही में पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की है। देखना दिलचस्प होगा की इस बड़े मुकाबले में पंत का बल्ला कैसे चलता है। बताते चलें, फिलहाल Team India मुंबई में क्वारेंटीन में है 2 जून को वह उड़ान भरेगी।

टीम इंडिया अक्षर पटेल कोरोना वायरस