WTC Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का लीग चरण समाप्त हो चुका है. गुजरात , चेन्नई, लखनऊ और मुंबई के रुप में 4 टीमें प्लेऑफ में पहुँच चुकी हैं. जैसा कि बीसीसीआई ने पहले ही बता दिया था कि लीग चरण की समाप्ती के बाद जो टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं करेंगी उनके खिलाड़ी जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं, इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. उसी मुताबिक अब टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी मंगलवार यानि 23 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.
कोहली सहित ये खिलाड़ी मंगलवार को भडे़ंगे उड़ान
मंगलवार को वे सभी खिलाड़ी जिनकी टीमें IPL 2023 से बाहर हो चुकी हैं, इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे. इन खिलाड़ियों में
विराट कोहली, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट शामिल हैं. इन खिलाड़ियों के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ सहित पूरा कोचिंग स्टाफ भी जाएगा.
इस दौरान टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि विराट कोहली और जयदेव उनादकट पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. मुख्य खिलाड़ियों के अलावा नेट बॉलर के रुप में अनिकेत चौधरी, आकाश दीप और यारा पृथ्वी राज जा रहे हैं. शेष खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में संभवत: 29 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.
कब और कहां खेला जाएगा फाइनल ?
इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 से 11 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुँची है. पिछली बार टीम को विराट कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस बार राहुल द्रविड़ की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की कोशिश विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीत कर टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी बादशाहत कायम करने की होगी.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट
ये भी पढ़ें- “काश पंत की जगह गिल का एक्सीडेंट हो जाता”, RCB की हार पर बौखलाए विराट कोहली के फैंस, पार कर दी बेशर्मी की सारी हद