IND vs SA : पहले T20I मैच की तैयारी के लिए 5 जून को दिल्ली पहुंच जाएंगे भारतीय खिलाड़ी
Published - 31 May 2022, 08:21 AM

Team India: आईपीएल 2022 सफलतापूर्वक अहमदाबाद में 29 मई को समाप्त हो चुका है. अब एक बार फिर बारी है इंटरनेशनल क्रिकेट की. आगामी महीने की 9 तारिख यानी 9 जून से भारत- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू T20I सीरीज़ खेलगा. जिसका पहला मैच दिल्ली के अरुण जैटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
वहीं कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) का इस सीरीज़ के लिए 18 सदस्यीय स्क्वाड का भी एलान किया था. वहीं अब बोर्ड ने खिलाड़ियों को 5 जून तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा है.
5 जून को दिल्ली पहुंचेंगे Team India के खिलाड़ी
बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की रोचक T20I सीरीज़ के लिए चुने गए भारतीय स्क्वाड को पहले मैच के लिए 5 जून तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा है. इतना ही नहीं बल्कि बोर्ड ने 30 मई को सभी खिलाड़ियों को मैसेज दे दिया है कि दिल्ली में सीरीज़ का आगाज़ होने से पहले कुछ प्रैक्टिस सेशंस भी होंगे.
क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, डीडीसीए के एक ऑफिशियल ने इस बात की पुष्टी की है कि 5 जून को भारतीय टीम (Team India) दिल्ली पहुंचेगी. वहीं अगर मेहमान टीम की बात करें तो, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का कहना है कि 2 जून तक टीम दिल्ली पहुंच जाएगी.
आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही यह सीरीज़ पहले वनडे फॉर्मेट में साल 2020 के मार्च में खेली जानी थी. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था.
भारत- दक्षिण अफ्रीका T20I सीरीज़ शेड्यूल
1) पहला T20I - 09 जून, दिल्ली, शाम 7:00 बजे
2) दूसरा T20I -12 जून, कटक, शाम 7:00 बजे
3) तीसरा T20I - 14 जून, विशाखापट्नम, शाम 7:00 बजे
4) चौथा T20I - 17 जून, राजकोट, शाम 7:00 बजे
5) पांचवा T20I - 19 जून, बेंगलुरु, शाम 7:00 बजे
भारतीय टीम का स्क्वाड:
बता दें कि टीम (Team India) के सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी और अन्य खिलाड़ियों को भी इस सीरीज़ से रेस्ट दिया गया है. ऐसे में केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत उनके डेप्युटी होंगे.
केएल राहुल, (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एनरिक नॉर्खिया, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डार डुसेन, मार्को यानसेन
Tagged:
indian cricket team team india IND vs SA T20 Series 2022 IND vs SA T20