वेस्टइंडीज को 2-0 से सीरीज हरा टीम इंडिया ने WTC में बटोर लिए पूरे 24 अंक, अब इस टीम से फाइनल खेलना पक्का!

Published - 14 Oct 2025, 01:06 PM | Updated - 14 Oct 2025, 01:07 PM

Team India

Team India: भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) ने मुकाबले को जीत लिया है। इस तरह से दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया है।

इस तरह से वेस्टइंडीज को हराते हुए भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 24 अंक बटोर लिए हैं। अब भारतीय टीम (Team India) की स्थिति वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहद मजबूत हो गई है। तो चलिए आपको बताते हैं कि भारतीय टीम किस टीम से फाइनल मुकाबला खेल सकती है।

WTC अंक तालिका में इस नंबर पर मौजूद Team India

भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत (Team India) ने बड़ी आसानी से वेस्टइंडीज की टीम को हरा दिया। हालांकि दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कड़ा संघर्ष किया और भारतीय टीम को 121 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस मुकाबले से 24 अंक बटोर लिए।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 27 की अंक तालिका में भारतीय टीम (Team India) की स्थिति काफी ज्यादा मजबूत हो गई है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराने के बाद मौजूदा अंक तालिका में तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति बना ली है।

WTC अंक तालिका में यह है सभी टीमों की स्थिति

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 27 में अब तक अगर टीमों की स्थिति की बात की जाए तो इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर मौजूद थी। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मुकाबले खेले थे और तीनों में जीत हासिल की थी। कुल 36 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर थी। अभी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर ही बनी हुई है।

लेकिन भारतीय टीम (Team India) ने अपनी स्थिति को मजबूत किया है और भारत इस वक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने इस मुकाबले में कुल 24 अंक अर्जित कर लिए है और अब भारतीय टीम के 64 अंक हो गए हैं। इस अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया अभी भी टॉप पर मौजूद है तो वहीं भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 27 मौजूदा अंक तालिका की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर है तो वहीं श्रीलंका की टीम इस वक्त दूसरे स्थान पर मौजूद है। श्रीलंका की टीम के फिलहाल 66.67 पॉइंट है। वहीं भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो 7 मुकाबले में चार में जीत हासिल कर भारतीय टीम के 52 अंक हो गए और इस वक्त भारत के पॉइंट 61.90 हैं। वहीं चौथे स्थान पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है जिसने अब तक पांच मैच खेले हैं दो जीते हैं और दो में हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें : W, W, W, W, W, W... क्रिकेट का शर्मनाक दिन! 6 रन पर सिमटी टीम, इंग्लैंड गेंदबाजों ने बरपाया कहर

कुल 26 अंक इंग्लैंड के भी हैं।पांचवें स्थान पर बांग्लादेश की टीम मौजूद है जिसने दो टेस्ट खेले हैं एक में हार का सामना करना पड़ा और एक ड्रॉ रहा है। सिर्फ चार अंक बांग्लादेश के हैं। वहीं पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज है जिसने अब तक चार मैच खेले और चारों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

रैंकटीममैचजीतेहारेटाईड्रॉN/RअंकPCT (%)
1ऑस्ट्रेलिया33000036100.00
2श्रीलंका2100101666.67
3भारत7420105261.90
4इंग्लैंड5220102643.33
5बांग्लादेश201010416.67
6वेस्ट इंडीज50500000.00

किस टीम से फाइनल खेल सकता है भारत?

मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका को देखा जाए तो इस वक्त ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर हैं। श्रीलंका दूसरे स्थान पर मौजूद है, भारत तीसरे स्थान पर मौजूद है। और जिस तरीके से यह दोनों टीमें खेल रही हैं ऐसा लग रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 27 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच हो सकता है। लेकिन आगे इनको और भी मैच जीतने होंगे।

यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W,W..... नेपाल के गेंदबाजों का कहर, विरोधी टीम के 10 बल्लेबाज सिर्फ 1 रन पर हुए OUT, एक-एक कर गिरे विकेट

Tagged:

indian cricket team WTC Points Table Team Australia IND vs WI cricket news

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के कप्तान रोस्टन चेज हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की उप कप्तानी रविंद्र जडेजा ने की।