IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अपनी ही सरजमीन पर दक्षिण अफ्रीका के हाथों बैक टू बैक 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों देशों के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 12 जून की रात को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 149 रनों का लक्ष्य दिया था ।
जिसे मेहमान टीम ने एक खराब शुरुआत के बावजूद 4 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस मैच में हार के बाद टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज में 2-0 से पिछड़ गई है। आइए जानते हैं दूसरे टी20 मैच में भारत को किन 3 कारणों के चलते हार का सामना करना पड़ा है।
मिडल ओवर में साझेदारी बनाने में कामयाब नहीं हुआ भारत
IND vs SA मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया (Team India) ने अपने पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहले ओवर में ही गंवा दिया था। इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने 45 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया था।
लेकिन ईशान किशन का विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर के साथ कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलता हुआ नजर नहीं आया। कप्तान ऋषभ पंत और उपकप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में बिना कुछ कमाल किये कमर्श: 5 और 9 रन ही बनाने में कामयाब हुए थे। जिसकी वजह से 98 के स्कोर पर 5 बल्लेबाज आउट हो गए थे।
अक्षर को दिनेश से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजना पड़ा भारी
लगातार हो रहे विकेटों के पतन के कारण टीम इंडिया (Team India) का रनरेट भी धीमा होता चला जा रहा था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को मैदान में उतारने की जरूरत थी। 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या का विकेट गिरा था। ऐसे में अगर दिनेश कार्तिक क्रीज पर आते तो उन्हें पर्याप्त गेंदों के साथ खुदकों सेटल करने के समय मिलता।
लेकिन टीम इंडिया (Team India) के मैनेजमेंट ने बड़ी गलती करते हुए इस पोजीशन पर ऑल राउंडर अक्षर पटेल को भेजना मुनासिब समझा। ये फैसला किसी भी प्रकार से टीम इंडिया के हक में नहीं गया। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजो के आगे अक्षर पटेल की एक नहीं चली और वे 11 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि फिर भी दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों में 30 रन जड़ दिए थे।
स्पिन गेंदबाज साबित हुए बेअसर
भारतीय टीम (Team India) की सबसे बड़ी ताकत उनकी स्पिन गेंदबाजी रही है। इस इस सीरीज में अबतक कोई भी स्पिन गेंदबाज अपना असर डालने में कामयाब नहीं हुआ है। खासकर आज के मैच में जब भुवनेश्वर कुमार टॉप ऑर्डर के 3 विकेट चटका चुके थे, इस परिस्थिति में भी अक्षर पटेल और युजवेन्द्र चहल विरोधी टीम पर मिडल ओवर में लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो पाए।
हाल ही में आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेन्द्र चहल से टीम इंडिया (Team India) को बहुत उम्मीदें थी। लेकिन वे अब तक दोनों मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं । दूसरे टी20 में उन्होंने 12 की इकॉनोमी रेट से रन लुटाए और सिर्फ 1 ही विकेट लेने में कामयाब हुए । दूसरी ओर अक्षर पटेल ने 1 ही ओवर डाला लेकिन उसमें 19 रन लुटाए।