टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है. लेकिन, भारत की जर्सी पहनने का मौका बहुत कम खिलाड़ियों को ही मिल पाता है. कईयों का लंबे इंतजार में समय निकल जाता है. तो कई मौका मलने के बाद भी उसका फायदा नहीं उठा पाते हैं. इसी क्रम में हम बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के घातक ऑलराउंडर की जो इस समय आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है. कई मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन के चलते अब इस ऑलराउंडर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जिसके बाद भारतीय टीम में भी उनके जगह बनाने पर भी खतरा मंडराने लगा है.
दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन से इस खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिए बड़े संकेत
दरअसल हम जिस प्लेयर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर और टीम इंडिया (Team India) में अहम भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल हैं. जिन्हें 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पिछले कुछ मुकाबलों में उन्हें विकेट के लिए सिर्फ संघर्ष करते हुए देखा जा रहा है.
आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में उनकी गेंदबाजी पर नजर डालें तो उन्होंने काफी ज्यादा निराश किया है. IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 9 मैचों में खेलते हुए सिर्फ 4 विकेट हासिल किए हैं. वहीं एक-दो मुकाबलों को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने बल्लेबाजी में भी कुछ खास छाप नहीं छोड़ी है. उनके लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए अब टीम इंडिया अक्षर की वापसी पर भी सवाल उठने लगे हैं.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं अक्षर पटेल
दरअसल अक्षर पटेल (Axar Patel) टीम इंडिया की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर उनके पास टीम इंडिया (Team India) में कमबैक करने का अच्छा मौका था. लेकिन, हैरानी की बात तो यह है कि अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी उन्हें हैदराबाद के खिलाफ ड्रॉप करते हुए एक बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है. अब उनके करियर पर पावरब्रेक लगने की भी संभावनाए नजर आने लगी है.
यूं तो भारतीय पिचों की बात करें तो वो हमेशा से ही स्पिनर्स के लिए मददगार रही है. लेकिन, आईपीएल 2022 में इन पिचों पर भी अक्षर पटेल ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं. जिस प्रतिभा के लिए उन्हें जाना जाता है अभी तक उसके मुताबिक इस सीजन में वो खास कमाल नहीं कर सके हैं.
भारतीय टीम में वापसी के लिए खुद को करना होगा साबित
हालांकि आईपीएल 2022 में उन्हें ड्रॉप करने के आधार पर ये कहना जल्दबाजी होगी कि उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी मुश्किल है. लेकिन, इसके लिए आने वाले मैचों में उन्हें खुद को साबित करना होगा और बेहतरीन कमबैक करना होगा. क्योंकि अक्षर ने टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए कई बार मैच का रूख पलटा है और उनमें बल्लेबाजी की भी काबिलियत है. उम्मीद है कि अक्षर जल्द ही अपनी लय और लेंथ में वापसी करेंगे.