टीम इंडिया (Team India) को 25 जनवरी से श्रीलंका के साथ अलगी टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (BCCI) डे-नाइट टेस्ट मैच खिलाने के बारे में सोच रहा है. बीसीसीआई कोराना महामारी के चलते मैच स्थलों को सीमित करने के बीच श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बेंगलुरू में कराने के बारे में योजना बना रहे हैं. चलिए आपको बताते है भारतीय टीम की अगली टेस्ट सीरीज के बारे में, कब और कहा खेली जाएगी.
डे-नाइट टेस्ट मैच पर BCCI ने किया मंथन
भारत और श्रीलंका के बीच 25 फरवरी से 2 मुकाबलों की टेस्ट शृंखला शुरू होगी. जिसमें मेजबान टीम भारत को श्रीलंका से भिड़ना हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस साल का डे-नाइट टेस्ट मैच (Day-Night Test Match) श्रीलंका के साथ बेंगलुरू में आयोजित कराने पर मंथन किया है. भारत में कोरोना की तीसरी लहर अपने पैर पसाये हुए है. ऐसे में BCCI के सामने कड़ी चुनौति है. बीसीसीआई चहाता है कि खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए मैच स्थलों को सीमित रखा जाए. जिससे खिलाड़ियों को ज्यादा यात्रा ना करनी पड़े. इसलिए बीसीसीआई श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बेंगलुरू में कराने के बारे में सोच रही है.
विराट कोहली का होगा 100वां टेस्ट मैच
श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के साथ विराट कोहली पर भी सबकी निगाहें होगी. क्योंकि पिछले टेस्ट दौरे पर भारती टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में विराट कोहली का इस सीरीज में 100वां टेस्ट मैच होगा. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए शानदार पल होगा, क्योंकि दिल्ली के बाद बेंगलुरू कोहली का दूसरा घर माना जाता है. यहां इन्होंने RCB के लिए काफी मैच खेले हैं. इस दौरान इनके बल्ले से यहा एक बड़ी पारी देखने को मिल सकती हैं.
इस प्लान के तहत खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोहाली टेस्ट मैचों की मेजबानी कर सकते हैं. और इससे पहले तीन टी20 मैच मोहाली, धर्मशाला और लखनऊ में खेले जा सकते हैं. सुत्रों के अनुसार खबर है कि
“ऐसी संभावना है कि दौरे की शुरुआत के दोनो टी20 मैच धर्मशाला में खेले जाएं. इसके बाद मोहाली में तीसरे टी20 मैच का आयोजन किया जाए और यहीं पहला टेस्ट मैच खेला जाए. हो सकता है कि लखनऊ में टी20 मैच न हो पाए. गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच को मोहाली में कराने में परेशानी हो सकती है क्योंकि वहां ओस बड़ा रोल अदा करेगी. बीसीसीआई हालांकि देश में कोविड की स्थिति पर नजर रखे हुए है और इसलिए कार्यक्रम को लेकर अंतिम फैसला जल्दी लिया जाएगा.”