Team India और South Africa के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन लगभग मेजबान टीम के नाम रहा. शार्दुल ठाकुर ने 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया तो वहीं बाकी तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ फीका दिखा. मेजबान टीम की पहली पारी 229 रन पर समेटने में भारतीय टीम कामयाब रही. लेकिन, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने भी अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का अहम विकेट गंवा दिया.
केएल राहुल (KL Rahul) 8 रन बनाकर मार्को यान्सिन की गेंद पर कैच दे बैठे और सॉफ्ट सिग्नर का शिकार हुए. तो वहीं मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर डुआने ओलिविअर की गेंद पर LBW हो गए. आखिरी सेशन खत्म होने तक टीम की स्थिति को मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने संभाला.
फिलहाल दूसरी पारी में कहीं न कहीं खेल अफ्रीका के पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में भारत अगर इसे वाकई अपने पक्ष में करना चाहता है तो उसे खेल के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करना होगा. इस रिपोर्ट में उन्हीं तीन पहलुओं का जिक्र करने जा रहे हैं. जो टीम इंडिया (Team India) को खेल के दिन जरूर करना चाहिए...
चेतेश्वर पुजारा और रहाणे की पारी होगी अहम
भारतीय टीम की ओर से क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी कर रहे हैं. केएल राहुल और मयंक का विकेट गिरने के बाद टीम का अब पूरा दारोमदार इन दो मध्यक्रम बल्लेबाजों पर है. अफ्रीका के खिलाफ दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 58 रन की बढ़त हासिल कर ली है. इस पारी में 35 रन पुजारा के बल्ले से और 11 रन रहाणे के बल्ले से आए हैं.
लेकिन, मैच पर वाकई अगर टीम इंडिया (Team India) वापसी करना चाहती है तो इस जोड़ी को तीसरे दिन भी क्रीज पर जमे रहना होगा और एक बड़ी साझेदारी करनी होगी ताकि अफ्रीका के खिलाफ कम से कम भारत 250 रन की लीड ले सके. खासकर इन दोनों को इस प्लानिंग के साथ उतरना होगा कि तीसरे दिन के पहले सत्र में बिना विकेट गंवाए दोनों बल्लेबाजी करने के साथ टीम स्कोरबोर्ड को भी चलाएं. यदि ऐसा करने में भारतीय टीम कामयाब होती है तो मैच पर पकड़ बना सकती है.
ऋषभ पंत और हनुमा विहारी को भी खेलनी होगी बड़ी पारी
पुजारा और रहाणे के अलावा ऋषभ पंत और हनुमा विहारी से भी काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी. पहली पारी में ये दोनों ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे. खासकर विकेटकीपर पंत से उम्मीद होगी कि वो एक अच्छी पारी खेलें और टीम की स्थिति को मजबूत करें. क्योंकि पिछले कुछ टेस्ट पारियों में उनके प्रदर्शन को देखें तो बेहद खराब बल्लेबाजी रही है और वो लगातार अपना विकेट जल्दी गंवा रहे हैं.
इसलिए उन्हें अपने शॉट सिलेक्शन पर ध्यान देना होगा और बिना गलतियों के एक अच्छी पारी खेलनी होगी. इसके साथ ही हनुमा विहारी पर भी लोगों की निगाहें गड़ी होंगी जिन्होंने पहली पारी में 20 रन बनाए थे और बड़ा स्कोर करने से चूक गए थे. ऐसे में उम्मीद होगी कि इस मौके का सही फायदा उठाते हुए हनुमा एक अच्छी पारी खेलेंगे और टीम इंडिया (Team India) के स्कोरबोर्ड में भी मदद करेंगे.
पुछल्ले बल्लेबाजों को देना होगा टीम का साथ
भारतीय टीम पर एक नजर दौड़ाएं तो मध्यक्रम के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों में वो काबिलियत है कि वो टीम के लिए मिलकर कम से कम 60 से 70 रन स्कोर कर सकते हैं. क्योंकि भारत के पास ऑलराउंडर आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी में काफी ज्यादा सुधार किया है. आर अश्विन ने इस टेस्ट की पहली पारी में भी अच्छा स्कोर किया था. केएल राहुल के बाद वो सबसे ज्यादा रन (46) रन बनाने वाले वो दूसरे बल्लेबाज थे.
इसके बाद टीम के पास शार्दुल ठाकुर का भी अच्छा ऑप्शन है जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर कई बेहतरीन पारी खेली है. लेकिन, साउथ अफ्रीका में अभी तक उनका बल्ला फ्लॉप रहा है. हालांकि इस पारी में उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीदें होंगी. इसके अलावा मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी टीम इंडिया (Team India) के लिए बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. पहली पारी में भी बुमराह ने कई बेहतरीन शॉट लगाए थे और टीम के स्कोर को 200 के पास पहुंचाया था.