23 साल की उम्र में ही खत्म हुआ टीम इंडिया के इस खतरनाक खिलाड़ी करियर, तीनों फॉर्मेट से लेना पड़ा संन्यास!

Published - 07 Aug 2023, 07:08 AM

Team India dangerous batsman Shubman Gill can retire from all three formats of cricket

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) पांच मैच की टी20 सीरीज़ खेल रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत की कमान हार्दिक पंड्या संभाल रहे हैं। लेकिन अब तक उनकी अगुवाई में खिलाड़ी बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इसी बीच टीम (Team India) के एक खिलाड़ी का क्रिकेट करियर खराब प्रदर्शन के चलते खत्म होता नज़र आ रहा है। टेस्ट और वनडे सीरीज में फ्लॉप होने के बाद इस खिलाड़ी ने टी20 में भी निराशाजनक बल्लेबाजी की।

संकट में Team India के इस खिलाड़ी का करियर!

Shubman Gill

जहां कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए वेस्टइंडीज दौरा शानदार रहा, वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो इसमें कुछ खास नहीं कर सके। यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार ने इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू करते हुए सभी को प्रभावित किया, लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा रहा जो बल्ले से संघर्ष करता दिखाई दिया। इस खिलाड़ी ने अपने निराशाजनक प्रदर्शन से दर्शकों के दिल को जमकर दुखाया। जिसके बाद अब इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर खत्म होता नज़र आ रहा है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

वेस्टइंडीज़ दौरे पर गिल का बल्ला रहा खामोश

Shubman Gill: Team India

दरअसल, आईपीएल 2023 तक शुभमन गिल (Shubman Gill) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जमकर धमाल मचा रहे थे, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला उनसे रूठा हुआ नज़र आया। तीन फॉर्मेट में शतक जड़ चुके इस खिलाड़ी के प्रदर्शन ग्राफ में गिरावट आती दिखाई दे रही है। साल 2022 के आखिरी तक शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरज रहा था लेकिन आईपीएल 2023 के बाद से वह कुछ खास नहीं कर सके। पिछले दो महीनों उन्होंने कुल 10 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने एक ही अर्धशतकीय पारी खेली।

इसके अलावा वह कोई भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए। इन मैच में उन्होंने 220 से भी कम रन बनाए हैं। जबकि विंडीज़ दौरे पर उनके नाम 181 रन ही दर्ज़ हुए। लिहाजा, शुभमन गिल के इस प्रदर्शन ने फैंस समेत टीम प्रबंध को काफी निराश किया। जिसके बाद कहा जा रहा है कि उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है और वह टीम (Team India) से बाहर निकल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india WI vs IND 2023 WI vs IND
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर