PM Modi Birthday: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मनाया प्रधामंत्री का जन्मदिन, शमी से लेकर सचिन ने इस तरह बनाया खास
Published - 17 Sep 2024, 12:31 PM

Table of Contents
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 1950 में जन्मे नरेंद्र दामोदर दास मोदी 74 साल के हो गए हैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक सभी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, दुनिया के नेताओं ने भी पीएम को जन्मदिन की बधाई दी। इसी कड़ी में क्रिकेटरों ने भी पीएम मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। आइए आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी।
सूर्य और हार्दिक पांड्या ने PM Modi Birthday की दी बधाई
- टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पीएम मोदी (PM Modi Birthday) के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। उन्होंने भी एक तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी।
- उन्होंने लिखा, "दुनिया के सबसे चहेते प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और सफलता की कामना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप देश को दुनिया भर में नई ऊंचाइयों पर ले जाते रहेंगे।"
- सूर्या ही नहीं, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी ट्विटर पर उन्हें बधाई दी।
मोहम्मद शमी ने भी दी बधाई
- हार्दिक पांड्या ने पीएम मोदी (PM Modi Birthday) से हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर शेयर की।
- उन्होंने एक कैप्शन भी डाला, जिसमें उन्होंने लिखा, "देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।"
- अपनी चोट से उबर रहे मोहम्मद शमी ने भी प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मैं भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आपका नेतृत्व और प्रतिबद्धता देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाती रहेगी। आप स्वस्थ, खुश और सफल रहें।"
सचिन तेंदुलकर ने भी दी बधाई
- क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन (PM Modi Birthday) की बधाई दी।
- उन्होंने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं माननीय प्रधानमंत्री जी! आपके निरंतर स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं क्योंकि आप हमारे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। यह साल आपके नेतृत्व में भारत के लिए और भी अधिक प्रगति और समृद्धि लेकर आए।"
- क्रिकेटर के अलावा देश की कई बड़ी हस्तियों ने प्रधानमंत्री को बधाई दी।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का खिलाड़ियों से बात करते हुए वीडियो वायरल
Tagged:
indian team cricketer team india PM Modi PM Modi Birthday