चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इन 5 भारतीय क्रिकेटरों ने अचानक लिया संन्यास, सदमे में करोड़ों फैंस

Published - 20 Feb 2024, 06:03 AM

चौथे टेस्ट से पहले Team India के लिए बुरी खबर, इन 5 भारतीय क्रिकेटरों ने अचानक लिया संन्यास, सदमे मे...

भारतीय टीम (Team India) को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलना है। 23 फरवरी से दोनों टीमों के बीच भिड़ंत शुरू होगी। जहां एक तरफ रोहित शर्मा एंड कंपनी मुकाबला जीतकर सीरीज (IND vs ENG) पर 3-1 से अजेय बढ़त हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी, तो वहीं इंग्लैंड की निगाहें सीरीज में वापसी करने पर होगी।

लेकिन इससे पहले टीम इंडिया (Team India) और उसके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। भारत के पांच खिलाड़ियों ने चौथे टेस्ट मैच से पहले अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। इन खिलाड़ियों का रिटायरमेंट एक युग के अंत जैसा है। तो चलिए नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर जिन्होंने संन्यास की घोषणा की है....

Team India के इन पांच खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

फ़ैज़ फ़ज़ल

Team India

विदर्भ क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फ़ैज़ फजल ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर उन्होंने रिटायरमेंट लिया। 38 वर्षीय इस खिलाड़ी को भारत के लिए खेलने का ज्यादा अवसर नहीं मिला पाया। उन्होंने महज एक वनडे मैच खेला, जिसमें उनके बल्ले से नाबाद 55 रन निकले। इसके बाद वह टीम (Team India) में जगह नहीं बना पाए।

हालांकि, डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। विदर्भ की कप्तानी करते हुए फैज़ फज़ल ने दो बार रणजी ट्रॉफी और ईरानी कप जीता। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 138 मैच की 235 पारियों में 9184 रन दर्ज हैं। 113 लिस्ट ए मैच में वह 129 रन बना पाए हैं, जबकि 66 टी20 में उनके बल्ले से 1237 रन निकलें। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 41 विकेट झटकाई।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

मनोज तिवारी

Manoj Tiwary

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दस हजार से ज्यादा रन बनाने वाले मनोज तिवारी ने भी के भी क्रिकेट करियर का सफर खत्म हो गया है। 38 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल ही में अपनी रिटायरमेंट की जानकारी फैंस को दी। मनोज तिवारी का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर शानदार रहा है। लेकिन भारतीय टीम वह जगह नहीं बना पाए।

भारतीय टीम (Team India) की ओर से 15 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 302 रन बनाए। दूसरी ओर, 148 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 10195 रन हैं। लिस्ट ए के 169 मैच में उन्होंने 42.28 की औसत से 5581 रन जड़ें। 183 टी20 में मनोज तिवारी के बल्ले से 3436 रन निकलें। बता दें कि संन्यास के बाद मनोज तिवारी ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

वरुण एरोन

Varun Aaron

राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के खत्म हो जाने के बाद भारतीय गेंदबाज वरुण आरोन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेला। इंजरी के दर की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।

वरुण आरोन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 65 मैच खेले हैं। उन्होंने 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच में क्रमशः 18 और 11 विकेट झटकाई है। इसके अलावा 66 फरिस्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 173 विकेट ली है, जबकि 84 लिस्ट ए मैच में वह 138 विकेट झटकाने में कामयाब रहें। 95 टी20 में आरोन फिंच ने 93 विकेट निकाली। बता दें कि इंजरी के चलते तेज गेंदबाज अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्हें टीम (Team India) से बाहर रहना पड़ा।

सौरभ तिवारी

Saurabh Tiwary

डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले मनोज तिवारी ने भी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रणजी ट्रॉफी 2024 में उन्होंने अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला। मनोज तिवारी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने भारत के लिए कई मैच खेले, लेकिन टीम में कभी जगह नहीं बना पाए।

17 साल तक झारखंड की टीम के लिए खेलने वाले मनोज तिवारी ने टीम इंडिया की ओर से तीन वनडे मैच खेले हैं। इन मैच की दो पारियों में उनके बल्ले से 49 रन निकलें। उन्होंने आईपीएल और टीम इंडिया (Team India) से बाहर होने का हवाला देते हुए रिटायरमेंट लिया। मनोज तिवारी ने 116 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 8076 रन बनाए हैं। 181 टी20 में उनके नाम 3454 रन हैं। 116 लिस्ट ए मैच की 110 पारियों में उनके बल्ले से 4050 रन निकलें।

धवल कुलकर्णी

dhawal kulkarni

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी का नाम भी इस सूची में शामिल है। 35 वर्षीय तेज गेंदबाज के करियर का भी अंत हो गया है। भारत (Team India) के लिए यह खिलाड़ी 12 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेल पाया है। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 19 और 3 विकेट झटकाई। हालांकि, 95 फर्स्ट क्लास में धवल कुलकर्णी ने 281 विकेट ली। 130 लिस्ट में उन्होंने 223 सफलताएं हासिल की। इसके अलावा 162 टी20 में उनके नाम 154 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Manoj Tiwary Dhawal Kulkarni Saurabh Tiwary indian cricket team faiz fazal Varun Aaron Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.