सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कभी ड्रॉप नहीं होगा ये खिलाड़ी, मानते हैं विराट कोहली के दर्जे का खिलाड़ी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Suryakumar Yadav की कप्तानी में कभी ड्रॉप नहीं होगा ये खिलाड़ी, मानते हैं विराट कोहली के दर्जे का खिलाड़ी
  • श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने युवा खिलाड़ी रियान पराग को प्लेइंग-11 में शामिल किया. माना जा रहा था कि पहले मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे रियान को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
  • लेकिन, कप्तान सूर्या ने ऐसा नहीं किया और युवा खिलाड़ी पर मेहरबानी दिखाते हुए लगातार दूसरे मैच में शामिल किया. हालांकि, पराग को इस मैच में बैटिंग का मौका नहीं मिल सका. मगर उन्होंने कमाल की गेंदबाजी.
  • रियान ने प्रोपर स्पिनर की भूमिका निभाते हुए 4 ओवरों में 7.50 की इकॉनॉमी से सिर्फ 30 रन दिए. जिसके बाद कप्तान उनके प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए.

रियान पराग इस वजह से नहीं होंगे बाहर

  • रियान पराग मध्य क्रम में शानदार बैटिंग करने के लिए जाते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में अपनी बैटिंग का लोहा मनवाया है. लेकन, इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी शुरूआत अच्छी नहीं हुई है.
  • मगर उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर अपने आपको प्लेइंग-11 में बनाए रखा है. कप्तान सूर्या को बल्लेबाज के रूप में अच्छा गेंदबाज भी मिल गया है जो बड़ी आसानी से अपने 4 ओवर पूरे कर ले रहा है.
  • भविष्य में टी20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तान बने रहते हैं तो रियान पराग उनकी कप्तानी में जमकर मौके मिलेंगे. यह बात श्रीलंका दौरे पर साबित होती दिख रही है.
  • जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू सीरीज में उनका बल्ला शांत रहा. वहीं श्रीलंका के खिलाफ उन्हें 2 मैचों में प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. बता दें कि पहले मैच में 7 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई.
  • लेकिन, पराग बड़ी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं. बता दें उनके बल्ले से रन फिलहाल नहीं निकल रहे हैं. मगर उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दिल जीत लिया है. उन्होंने पहले मैच में 8 गेंदों में 6 रन देकर 3 विकेट लिए थे.
  • दूसरे मैच में उन्होंने अपने 4 ओवरों का कोटा पूरा किया, हालांकि इस मैच में उन्हें विकेट नहीं मिल सका.

रियान की विराट कोहली से होती है तुलना

  • विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट में मौके दिए जा रहे हैं. रियान पराग की तुलना विराट कोहली से होती है.
  • क्योंकि, वह नबंर-3 पर विराट कोहली की तरह जिम्मेदारी लेकर खेलना पसंद करते हैं. उन्होंने इस पोजिशन पर काफीन रन बनाए हैं.
  • आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलते हैं. नंबर-3 पर एक सीजन में 500 से अधिक रन बनाए. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ हैं. उम्मीद करते हैं कि वह भविष्य में विराट के नक्से कदम पर चलते टीम इंडिया को आगे ले जाने का कार्य करेंगे.

यह भी पढ़े: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी बलि का बकरा बना ये सीनियर खिलाड़ी, टीम इंडिया की राजनीति का हुआ शिकार

Virat Kohli Suryakumar Yadav Riyan Parag