"धोती हमारी शान है इसे गलत..", सलमान खान पर फूटा टीम इंडिया के इस दिग्गज क्रिकेटर का गुस्सा, जमकर सुनाई खरी खोटी

Published - 09 Apr 2023, 09:12 AM

"धोती हमारी शान है इसे गलत..", सलमान खान पर फूटा टीम इंडिया के इस दिग्गज क्रिकेटर का गुस्सा, जमकर सु...

इन दिनों देश में क्रिकेटर्स और बॉलिवुड स्टार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान, सलमान खान, रोहित शर्मा, और हार्दिक पांड्या जैसे सितारो को ड्रीम इलेवन के एक ऐड में देखा गया था. दर्शकों को भी यह प्रचार काफी पसंद आया था. क्रिकेटर्स और बॉलीवुड की दुनिया एक दुसरे से काफी मिलती जुलती है. लेकिन हाल ही में एक क्रिकेटर ने बॉलिवुड के बजरंगी भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान को उनकी अगामी फिल्म के गाने को लेकर खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने खुलेआम सलमान खान (Salman Khan) को जमकर लताड़ा है.

शिवरामकृष्ण ने सलमान को लगाई जमकर लताड़

सलमान खान, पूजा हेग्ड़े स्टारर फिल्म, किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए तैयार है. वहीं इस फिल्म में एक गाना है जिसमें सलमान खान धोती पहने हुए डांस कर रहे हैं. जिसे लेकर भारत के पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्ण (Laxman Sivaramakrishnan)ने आपत्ति जताई है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा,

"सलमान खान (Salman Khan) ने अपने गाने में साउथ कल्चर का अपमान किया है सलमान इस गाने में जिसे पहनकर डांस कर रहे हैं वह लुंगी नहीं है वह धोती है. यह एक क्लासिक पहनावा है जिसे गलत ढंग से दिखाया जा रहा है".

15 साल की उम्र में किया डेब्यू

मालूम हो कि शिवरामकृष्ण (Laxman Sivaramakrishnan) 15 साल की उम्र में ही रवि शास्त्री की कप्तानी में भारत के लिए अंडर-19 विश्व-कप खेल चुके हैं. बाद में उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर केवल 17 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया. भारत के लिए शिवरामकृष्ण ने 9 टेस्ट और 16 वनडे मैच में अपना योगदान दिया. टेस्ट में शिवरामकृष्ण ने 26 विकेट अपने नाम किया जबकि वनडे में 15 विकेट झटक चुके हैं. फिलहाल उनका ट्विट सुर्खियां बटोर रहा है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं Laxman Sivaramakrishnan

जानकारी के लिए बता दें कि शिवरामकृष्ण सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट कर टीम इंडिया का गेंदबाज़ी कोच बनने की इच्छा जताई थी. उनका ये बयान भी काफी वायरल हुआ था. फिलहाल शिवरामकृष्ण कमेंट्री की दुनिया में सक्रिय हैं और दर्शको से अपने अनुभव साझा करते रहते हैं. शिवरामकृष्ण ,बॉलिवुड के बजरंगी भाईजान पर तंज कसकर चर्चा का विषय बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें: बल्ले से लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव ने ली धोनी की शरण, तो माही ने दिया गुरूमंत्र, फैंस बोले- अब 100 मारेगा SKY

Tagged:

team india india cricket team Laxman Sivaramakrishnan