Team India: पैसों के घमंड में आकर इन 3 खिलाड़ियों ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, भरी जवानी में आ गई संन्यास की नौबत
Team India: पैसों के घमंड में आकर इन 3 खिलाड़ियों ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, भरी जवानी में आ गई संन्यास की नौबत
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पृथ्वी शॉ

prithvi shaw revealed on his injury and mental health after hi century in ranji trophy 2024

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के अलावा टीम इंडिया (Team India ) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी चयनकर्ताओं की पहली पसंद नहीं हैं. निजी जिंदगी में विवादों के कारण वह भारतीय टीम में भी नहीं हैं. आपको बता दें कि शॉ का नाम पिछली साल महिला मॉडल के साथ मरपीठ का मामला सामने आया था. सोशल मीडिया स्टार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमे शॉ ने क्लब में उनसे लड़ाई-झगड़ा और बदतमीजी कि थी.

हालांकि, खिलाड़ी ने इन आरोपों को झूठ बताया था. लेकिन इस मामले के चलते वह काफी सुर्खियों में रहे थे. क्रिकेट प्रशंसक और क्रिकेट पंडित उन्हें टीम इंडिया में कम मौके मिलने का कारण भी यही मानते हैं. इसके अलावा उनके चयन का कारण भी उनका खराब प्रदर्शन भी है. शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों के अलावा 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है. 5 मैचों में 42.37 की औसत से 339 टेस्ट रन बनाए.

ये भी पढ़ें : टेस्ट सीरीज के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें, ICC ने इस वजह से लिया एक्शन, क्रिकेट से होंगे बैन

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse