भारत क्रिकेट शेड्यूल 2024 (Team India Schedule 2024)
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2024 का कैलेंडर वर्ष काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इस दौरान कई अहम सीरीज खेली जानी है. अगले साल टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मार्च 2024 तक के शेड्यूल जारी कर दिए हैं. टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ अपनी द्विपक्षीय सीरीज के साथ नए साल की शुरुआत करेगी. इसके बाद इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों से भिड़ेगी. तो चलिए आपको साल 2024 में भारत के होने वाले सीरीज और टूर्नामेंट की पूरी जानकारी देते हैं. इस आर्टिकल में आप भारतीय टीम के आगामी सभी मैच की टाइमिंग, वेन्यू और पूरा शेड्यूल देख सकते है.
भारत क्रिकेट शेड्यूल 2024-25 सभी मैच टाइमिंग और वेन्यू
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (India Tour Of South Africa Schedule):
2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर रवाना हो जाएगी. जहां भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई पहले ही इसका पूरा शेड्यूल जारी कर चुकी है. इस दौरे (IND vs SA) की शुरुआत 10 दिसंबर को डरबन में टी20 सीरीज के पहले मुकाबले से होगी. अगले साल होने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगी. इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नजरिये से ये टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी.
मैच | तारीख | वेन्यू | समय (IST) |
पहला टी20 मैच | 10 दिसंबर | डरबन | रात 9.30 बजे |
दूसरा टी20 मैच | 12 दिसंबर | जीक्यूबेरहा | रात 9.30 बजे |
तीसरा टी20 मैच | 14 दिसंबर | जोहानिसबर्ग | रात 9.30 बजे |
पहला वनडे मैच | 17 दिसंबर | जोहानिसबर्ग | शाम 4.30 बजे |
दूसरा वनडे मैच | 19 दिसंबर | जीक्यूबेरहा | शाम 4.30 बजे |
तीसरा वनडे मैच | 21 दिसंबर | पार्ल | शाम 4.30 बजे |
पहला टेस्ट मैच | 26 दिसंबर से 30 दिसंबर | सेंचुरियन | दोपहर 1.30 बजे |
दूसरा टेस्ट मैच | 03 जनवरी से 07 जनवरी (2024) | केपटाउन | दोपहर 1.30 बजे |
भारतीय घरेलू क्रिकेट 2024 शेड्यूल (India’s domestic season 2024):
क्रिकेट जगत की सबसे महत्वपूर्ण घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक रणजी ट्रॉफी 05 जनवरी, 2024 से शुरू होकर 14 मार्च, 2024 तक चलेगा. 38 टीमों को पांच अलग-अलग ग्रुपों में बाँटा जाएगा, प्रत्येक ग्रुप में चार एलीट ग्रुप में 8 टीमें होंगी. प्रत्येक प्लेट ग्रुप में छह टीमें होंगी. प्रत्येक एलीट ग्रुप की टीमें सात लीग-स्टेज मैच खेलेंगी, और प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें क्वार्टरफाइनल में जाएंगी. लीग चरण में छह टीमें पांच-पांच मैच खेलेंगी. अंतिम चार टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. जिसकी विजेता टीम फाइनल में भिड़ेगी. रणजी ट्रॉफी के प्रत्येक मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे.
अफगानिस्तान का भारत दौरा (Afghanistan Tour Of India Schedule):
अगले साल जनवरी 2024 में अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी. दोनों टीमों (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. यह सीरीज 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगी. भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को होगी, जिसका पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा टी20 मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
मैच | तारीख | वेन्यू | समय (IST) |
पहला टी20 मैच | 11 जनवरी | मोहाली | शाम 7 बजे |
दूसरा टी20 मैच | 14 जनवरी | इंदौर | शाम 7 बजे |
तीसरा टी20 मैच | 17 जनवरी | बेंगलुरु | शाम 7 बजे |
इंग्लैंड का भारत दौरा (England Tour Of India Schedule):
अगले साल जनवरी-फरवरी 2024 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 सीजन का हिस्सा है. दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी को हैदराबाद में इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. 2 फरवरी से 6 फरवरी तक विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट होगा. 15 फरवरी से 19 फरवरी तक राजकोट में तीसरा टेस्ट होगा. जबकि भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट 23 से 27 फरवरी तक रांची में और अंतिम टेस्ट 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला में होगा.
मैच | तारीख | वेन्यू | समय (IST) |
पहला टेस्ट मैच | 25 जनवरी से 29 जनवरी 2024 | हैदराबाद | सुबह 9 बजे |
दूसरा टेस्ट मैच | 02 फरवरी से 06 फरवरी 2024 | विशाखापट्टनम | सुबह 9 बजे |
तीसरा टेस्ट मैच | 15 फरवरी से 19 फरवरी 2024 | राजकोट | सुबह 9 बजे |
चौथा टेस्ट मैच | 23 फरवरी से 27 फरवरी 2024 | रांची | सुबह 9 बजे |
पांचवां टेस्ट मैच | 07 मार्च से 11 मार्च 2024 | धर्मशाला | सुबह 9 बजे |
आईपीएल (IPL) 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के खत्म होने के बाद क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2024 का इंतजार है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम पिछले आईपीएल में चैंपियन बनी थी. सीएसके ने फाइनल में गुजरात टाइंटस को हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2024 की शुरुआत 31 मार्च को होगी और मई महीने के अंत तक चलेगी. 2024 आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों को दो समूहों में बांटा जाएगा, और डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024
अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप खेला जाएगा. 4 जून से टूर्नामेंट शुरू होगा. वहीं, 20 जून को टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान कुल 50 मुकाबले खेले जाएंगे. बता दें कि अमेरिका पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. टी20 विश्व कप में 20 टीमें खेलेंगी. इन बीस टीमों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बाँटा जाएगा. ग्रुप की सर्वश्रेष्ठ दो टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वॉलीफाई करेंगी. 8 टीमों को फिर से 4-4-2 के दो ग्रुपों में बाँट दिया जाएगा. दोनों ग्रुपों की सर्वश्रेष्ठ दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. सेमीफाइनल में विजेता टीमें फाइनल में जाएंगी.
भारत का श्रीलंका दौरा (India Tour Of Srilanka)
(जुलाई/अगस्त 2024)
अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.
बांग्लादेश का भारत दौरा (Bangladesh Tour Of India)
(सितंबर/अक्टूबर 2024)
अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.
न्यूजीलैंड का भारत दौरा (New Zealand Tour Of India)
(अक्टूबर/नवंबर 2024)
अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (India Tour Of Australia)
(नवंबर/दिसंबर 2024)
अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.
भारत क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची
खिलाड़ी | भूमिका |
रोहित शर्मा | बल्लेबाज |
शुभमन गिल | बल्लेबाज |
विराट कोहली | बल्लेबाज |
केएल राहुल | विकेटकीपर बल्लेबाज |
श्रेयस अय्यर | बल्लेबाज |
शिखर धवन | बल्लेबाज |
मोहम्मद शमी | तेज गेंदबाज |
रवींद्र जडेजा | ऑलराउंडर |
जसप्रीत बुमराह | तेज गेंदबाज |
मयंक अग्रवाल | बल्लेबाज |
यजुवेंद्र चहल | स्पिन गेंदबाज |
कुलदीप यादव | स्पिन गेंदबाज |
हार्दिक पंड्या | ऑलराउंडर |
नवदीप सैनी | तेज गेंदबाज |
शार्दुल ठाकुर | तेज गेंदबाज |
अजिंक्या रहाणे | बल्लेबाज |
उमेश यादव | तेज गेंदबाज |
रविचंद्रन अश्विन | स्पिन गेंदबाज |
रिद्धिमान साहा | विकेटकीपर बल्लेबाज |
चेतेश्वर पुजारा | बल्लेबाज |
ऋषभ पंत | विकेटकीपर बल्लेबाज |
मोहम्मद सिराज | तेज गेंदबाज |
ये भी पढ़ें- IPL 2024 की कब होगी शुरुआत? जानें शेड्यूल, टीमें, वेन्यू और रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की पूरी डिटेल्स
ये भी पढ़ें- KL Rahul का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें