2022 में 100 दिन मैदान पर रहेगी Team India, यहां देखें पूरे साल का बिजी शेड्यूल

Published - 02 Jan 2022, 04:46 PM

Team India cricket calander 2022

साल 2021 खत्म हो गया है और नए साल की शुरूआत हो गई है. बीते साल खिलाड़ियों ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. सख्त बायो बबल में रहते हुए भी क्रिकेटर्स ने रोमांच खत्म नहीं होने दिया. टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो 2021 का आगाज जीत के साथ किया और ऑस्ट्रेलिया उसी के घर में हराकर सीरीज जीती. ये सिलसिला पूरे साल जारी रहा. हालांकि इस बीच भारत को पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 से हाथ धोना पड़ा इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी भारत का प्रदर्शन शुरूआती मुकाबलों में बेहद खराब रहा.

लेकिन, साल 2022 में भारत के पास एक फिर विश्व कप की ट्रॉफी को हासिल करने का मौका होगा. इस आर्टिकल के जरिए हम टीम इंडिया (Team India) के पूरे साल के शेड्यूल का खुलासा करने जा रहे हैं. अगर आप क्रिकेट की हर छोटी बड़ी जानकारी को जानना चाहते हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें....

साल 2022 का कैलेंडर भारतीय टीम के लिए होगा काफी बिजी

Team India calendar 2022

पाकिस्तान टीम और भारत के बीच 2 बड़े मुकाबले होने तय हैं. पहला आमना-सामना दोनों टीमों के बीच एशिया कप में होगा. इसके बाद दूसरी भिड़ंत दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में होगी. इसके साथ ही इंग्लैंड दौरे पर भारत के पास टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने का भी आखिरी मौका होगा. इस समय भारत अफ्रीका दौरे पर पहुंचा हुआ है. दोनों टीमों के बीच पहला सेंचुरियन टेस्ट मैच खेला जा चुका है और इसे मेहमान टीम अपने नाम करने में कामयाब रही है.

बाकी के 2 टेस्ट मैच इस साल 2022 खेले जाएंगे. ये सीरीज भारत के लिए कई मायनों में अहम है. क्योंकि अभी तक यहां पर टीम इंडिया ने एक भी सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में कप्तान कोहली के पास फैंस को तोहफा देने के ये शानदार मौका है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच होने वाली सीमित ओवर की सीरीज का भी शेड्यूल बता देते हैं.

भारत का अफ्रीका दौरा (बाकी बचे मैच)

IND vs SA- 2021-22

दूसरा टेस्ट- 3 से 7 जनवरी, जोहानिसबर्ग
तीसरा टेस्ट- 11 से 15 जनवरी, केप टाउन

पहला वनडे- 19 जनवरी, पार्ल
दूसरा वनडे- 21 जनवरी, पार्ल
तीसरा वनडे- 23 जनवरी, केप टाउन

फरवरी में भारत का विंडीज दौरा

IND vs WI 2022 schedule

साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपने अगले मिशन पर जाना है और ये मिशन वेस्टइंडीज का भारतीय दौरा होगा. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. अंतिम बार वेस्टइंडीज भारतीय दौरे पर साल 2019-20 में आई थी. इसका शेड्यूल भी आपको बता देते हैं.

पहला वनडे - 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे - 9 फरवरी, जयपुर
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, कोलकाता

पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कटक
दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, विशाखापत्तनम
तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, त्रिवेंद्रम

श्रीलंका का भारत दौरा (फरवरी-मार्च)

IND vs SL schedule 2022

वेस्टइंडीज के बाद साल 2022 में भारतीय टीम श्रीलंका से टक्कर लेगी. पूरे 5 साल के लंबे अंतराल के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर आएगी. आखिरी बार लका टीम साल 2017 में पहुंची थी. आगामी दौरे पर श्रीलंका भारत में 2 टेस्ट मैच और 3 टी-20 सीरीज खेलेगी. इस शेड्यूल से जुड़ी जानकारी भी आपको दे देते हैं.

पहला टेस्ट - 25 फरवरी से 1 मार्च, बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट - 5 से 9 मार्च, मोहाली

पहला टी20 मैच- 13 मार्च, मोहाली
दूसरा टी20 मैच - 15 मार्च, धर्मशाला
तीसरा टी20 मैच- 18 मार्च, लखनऊ

आईपीएल 2022 का आयोजन

IPL 2022

इस सीरीज के बाद IPL 2022 का आयोजन होना है. जिसकी तारीख अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसका आयोजन अप्रैल मई में हो सकता है. इस साल टूर्नामेंट में 2 नई टीमों ने भी हिस्सा लिया है. जिसका कारण मैचों की संख्या अब 74 हो सकती है.

जुलाई में भारतीय दौरा करेगी साउथ अफ्रीका

IND vs SA schedule 2022

IPL 2022 के खत्म होने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) अंतर्राष्ट्रीय सीरीज की ओर बढ़ेगी और इस दौरान फिर से भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. जून में अफ्रीकी टीम भारतीय दौरे पर आएगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कुल 5 टी-20 मैच आयोजित होंगे. इससे जुड़े शेड्यूल कुछ इस तरह से होंगे.

पहला टी20 मैच- 9 जून, चेन्नई
दूसरा टी20 मैच- 12 जून, बेंगलुरु
तीसरा टी20 मैच- 14 जून, नागपुर
चौथा टी20 मैच- 17 जून, राजकोट
चौथा टी20 मैच - 19 जून, दिल्ली

जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगा भारत

IND vs ENG schedule 2022

साल 2021 में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची थी. लेकिन आखिरी टेस्ट कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया था. इस सीरीज के 2 टेस्ट मैच भारत अपने नाम कर चुका था. इसलिए भारत इस दौरे पर अपनी शुरूआत स्थगित हुए आखिरी टेस्ट मैच से करेगी. यदि भारतीय टीम ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया तो 15 साल बाद टेस्ट सीरीज अपने नाम करेगा. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 2 टी-20 और 3 वनडे मैच भी खेले जाएंगे.

रिशेड्यूल टेस्ट मैच- 1 से 5 जुलाई, बर्मिंघम

पहला टी20 मैच- 7 जुलाई, साउथम्प्टन
दूसरा टी20 मैच- 9 जुलाई, बर्मिंघम
तीसरा टी20 मैच- 10 जुलाई, नॉटिंघम

पहला वनडे - 12 जुलाई, लंदन
दूसरा वनडे - 14 जुलाई, लंदन
तीसरा वनडे - 17 जुलाई, मैनचेस्टर

वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

IND vs WI schedule 2022

इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. फिलहाल दोनों टीमों के बीच ये सीरीज कब-कहां और कैसे खेली जाएगी अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, यह श्रृंखला जुलाई-अगस्त में आयोजित होगी.

एशिया कप 2022

Asia Cup 2022

वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) एशिया कप में हिस्सा लेगी. ये टूर्नामेंट पूरे चार साल बाद श्रीलंका में आयोजित होने जा रहा है. बता दें कि ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. लेकिन, इससे संबंधित वेन्यू, डेट का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि ये एशिया कप सितंबर में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 2 मुकाबलों में होगा. एशिया कप में भारतीय टीम लगभग 5 मैच खेलेगी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर-अक्टूबर में करेगी भारतीय दौरा

IND vs Aus 2022

साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर में भारत के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. लेकिन, 2022 में कंगारू टीम सितंबर-अक्टूबर में भारतीय दौरे पर आएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 2017 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरान करेगी. फिलहाल इस सीरीज से जुड़ी डेट और जगह का ऐलान नहीं किया गया है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2022

t20 world cup 2022

घरेलू सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस साल हर हाल में ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. क्योंकि पिछले साल इस टाइटल के जीतने के सपने को बुरी तरह झटका लगा था. इस टूर्नामेंट में भी भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी.

बांग्लादेश के दौरे से साल 2022 का अंत करेगी भारतीय टीम

ind vs ban schedule 2022

साल 2022 में आखिरी दौरा टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश का करेगी. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बता दें कि यह सीरीज नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी इस दौरे से भी जुड़े शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, इसी दौरे के साथ ही भारतीय टीम अपने साल 2022 का भी अंत करेगी.

Tagged:

indian cricket team