भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास, 92 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में किया ये बड़ा कारनामा

Published - 22 Sep 2024, 07:50 AM

Team India ने बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास, 92 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में किया ये बड़ा कारनामा

Team India: भारतीय टीम (Team India) ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम को 280 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज में 1-0स से बढ़त बना ली हैं। ये जीत भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए ऐतिहासिक जीत रही। भारत ने चौथे दिन ही बांग्लादेश को शिकस्त देकर टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

यह भी पढ़ेंः WTC Points Table: भारत ने फाइनल की ओर बढ़ाया कदम, तो पाकिस्तान समेत इन 3 टीमों का खेल खत्म, देखिए ताजा अपडेट

Team India ने 92 साल के इतिहास में पहली बार किया ये कारनामा

चेन्नई के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने 92 साल के इतिहास में पहली बार हार से ज्यादा जीत के आंकड़े को छुआ है। बता दें कि भारत ने पहली बार 1932 में अपना टेस्ट मुकाबला खेला था। इसके बाद भारत अभी तक इतिहास में कुल 580 टेस्ट खेल चुका है।

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी 179वीं जीत हासिल की है। जबकि, टीम को 178 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा भारत ने 222 मैच ड्रॉ भी खेले हैं, जबकि एक मैच भारत का रद्द हो गया था।

ऐसा करने वाली दुनिया की पांचवी टीम बनी Team India

भारतीय टीम दुनिया की पांचवी ऐसी टीम बन गई है जिसके नाम टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत दर्ज हुई हो। भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम ये उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 866 मैच में 414 मैच जीते हैं और 232 मैच हारे हैं। इंग्लैंड की टीम ने 1077 मैच में 397 मैचों में जीत और 325 मैचों में हार का सामना किया है।

वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम ने 466 टेस्ट मैच में 179 मैच जीते हैं और 161 मैच में टीम को हार मिली है। इसके अलावा पाकिस्तान ने 458 मैच में 148 मैचों में जीत और 144 मैच में हार का सामना किया है।

यहां देखें IND vs BAN के पहले टेस्ट मैच का हाल

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में आर अश्विन (R. Ashwin) के शतक की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 376 रन लगाए। इसके बाद बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई और वह 149 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी 287 के स्कोर पर घोषित कर दी और मेहमान टीम को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया।

दूसरी पारी में पंत और गिल ने 109 और 119 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 234 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से आर अश्विन ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश को रौंदकर गदगद हुए रोहित शर्मा, इन 2 खिलाड़ियों को दिया चेन्नई में जीत का श्रेय

Tagged:

team india IND vs BAN indian cricket team test cricket
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.