क्या टीम इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं! इस दिग्गज की वजह से रोहित के बाद विराट ने टेस्ट से लिया संन्यास
Published - 12 May 2025, 04:12 PM | Updated - 12 May 2025, 04:13 PM

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर से कुछ अच्छी खबरे सामने नहीं आ रही है. क्योंकि, दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिसके बाद से टीम में फूट की खबरे सामने आ रही है.
दोनों खिलाड़ियों का यूं ही अचानक चले जाना खेल एक्सपर्ट बीसीसीआई की विफलता मान रहे हैं. चलिए आपको लेख में बताते हैं कि विराट कोहली के संन्यास के पीछे क्या कारण हो सकता है और अब किंग कोहली क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का कौन-सा बड़ा रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे ?
क्या टीम में सब कुठ ठीक नहीं ?
भारत और इंग्लैंड़ के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है. लेकिन, इस बीच भारतीय क्रिकेट से खबरे अच्छी नहीं आ रही है. पिछले 4 दिनों में टीम इंडिया के 2 बड़े बल्लेबाजों ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसमें दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम शामिल है.
जिसके बाद मीडिया में कई रिपोर्ट्स सामने आई है कि टीम के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसके पीछे हेड कोच गौतम गंभीर या मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के हाथ बताया जा रहा है. लेकिन, ऑफिशियली दौरे से अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मगर, विराट-रोहित के संन्यास के बाद टीम में दो-फाड के कयास लगाए जा रहे हैं.
आखिरकार Virat Kohli और रोहित ने क्यों लिया संन्यास ?
सोशल मीडिया का युग है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद तमाम सवाल तरह के सवाल उठ रहे हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ. जब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय खिलाड़ी भी दोनों खिलाड़ियों के संन्यास लेने पर सवाल उठा रहे हैं. पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा.
विराट कोहली आपने संन्यास लेने का फैसला क्यों किया. हर कोई इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए तैयार. इन तमाम सवालों का जवाब तभी मिल ककता है. जबकि अजित अगरकर और गौतम गभीर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक साथ नजर आए. खबरे हैं 23 तारिख को बीसीसीआई की ओर से प्रेसवार्ता की जा सकती है. जिसमें नए टेस्ट के कप्तान का नाम का ऐलान किया जा सकता है .
अब विराट नहीं तोड़ पाएंगे सचिन का ये रिकॉर्ड
विराट कोहली से फैंस को उम्मीदें थी कि वहो सचिन तेंदुलकर का 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. लेकिन, टी20 के बाद किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया. ऐसे में विराट कोहली का सचिन का ये महारिकार्ड तोड़पाना मुश्किल हो सकता है.
विराट के 82 शतक है. कोहली 100 का आकंड़ा छूने से सिर्फ 18 शतक दूर हैं. लेकिन, अब मुश्किल लग रहा है. क्योंकि, भारत को वनडे सीरीज बहुत कम खेलनी है जिसकी वजह से इन आकंड़ों को छूना पाना किसी करिश्मे से कम नहीं होगा.
Tagged:
Virat Kohli Rohit Sharma bcci Ajit Agarkar Gautam Gambhir