ना घर का रहा ना घाट का, Team India में सिर्फ पानी पिलाने लायक रह गया ये खिलाड़ी, 3 महीने से नहीं मिला मौका 
ना घर का रहा ना घाट का, Team India में सिर्फ पानी पिलाने लायक रह गया ये खिलाड़ी, 3 महीने से नहीं मिला मौका 

Team India: 18 साल की उम्र में एक खिलाड़ी ने 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था. गेंद और बल्ले दोनों से ही जबरदस्त प्रदर्शन करने की क्षमता रखने वाले इस खिलाड़ी को तब भारतीय क्रिकेट का भविष्य समझा गया था. उसे अगले सुपरस्टार के रुप में भी देखा गया था लेकिन पिछले 6 साल में उसका करियर कुछ ऐसा रहा है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए भी संघर्ष करता हुआ दिखाई देता है.

Team India प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलती

Washington Sundar (2)
Washington Sundar

हम बात कर रहे हैं युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की जो पिछले 6 साल से टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है. कभी वे टीम में होते हैं कभी टीम से ड्रॉप हो जाते हैं. कभी टीम में होने के बावजूद भी उन्हें जगह नहीं मिलती. टीम से अंदर बाहर होते रहने की वजह से अबतक वे टीम में किसी भी फॉर्मेट में खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं.

कई टूर्नामेंट में हुए नजरअंदाज

Washington Sundar
Washington Sundar

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) में नहीं चुना गया था लेकिन अक्षर पटेल की इंजरी की वजह से फाइनल मैच से पहले वे टीम इंडिया से जुड़े और फाइनल भी खेला. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें टीम में चुना गया लेकिन पहले 2 मैच की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली. आखिरी मैच में वे खेले और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की. लेकिन फिर विश्व कप के लिए घोषित टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ टी 20 सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया में उन्हें जगह तो मिली लेकिन एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वे वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं लेकिन प्लेइंग XI में होंगे या नहीं. इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. हर सीरीज में नजरअंदाज हो रहे इस युवा खिलाड़ी का करियर धीरे धीरे खत्म हो रहा है.

अंतराष्ट्रीय करियर

Washington Sundar
Washington Sundar

2017 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने वाले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 4 टेस्ट में 265 रन बनाने के साथ 6 विकेट लिए हैं, 18 वनडे में 251 रन बनाने के साथ साथ 16 विकेट लिए हैं. वहीं 40 टी 20 मैचों में 107 रन और 31 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. अवसर मिलने पर सुंदर भारत के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जिसे रोहित शर्मा ने नहीं समझा किसी लायक, उसी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाई आफत, 128 गेंदों में कूटे 180 रन

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, राहुल द्रविड़ ने ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए लगाई इस खिलाड़ी पर मुहर