15 टेस्ट, 18 टी20 और 3 वनडे, साल 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के शेड्यूल का ऐलान, पहली बार इस खूंखार टीम से होगी भिड़ंत

Published - 01 Jan 2024, 06:05 AM

Team India: 15 टेस्ट, 18 टी20 और 3 वनडे, साल 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के शेड्यूल क ऐलान, पहली...

Team India: साल 2023 टीम इंडिया के लिए निराशा से कम नहीं रहा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को एक भी बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. टीम ने जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से हाथ धोया. इसके बाद टीम ने विश्व कप 2023 भी बुरी तरह गंवाया. हालांकि साल 2024 में भारतीय टीम एक नई उम्मीद के साथ उतरेगी, टीम इस साल 15 टेस्ट मैच खेलेगी. साल 2024 के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान हो गया है, यहां आप पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.

अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट

साल की शुरुआत में भारतीय टीम 3 जनवरी से दो टेस्ट मैच की खेली जा रही सीरीज़ का आखिरी मुकाबला खेलेगी.

अफगानिस्तान के खिलाफ भिड़ंत

10 जनवरी से भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. सीरीज़ का आयोजन भारत में किया जाएगा.

इंग्लैंड का भारत दौरा

25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आयोजन होने वाला है. सीरीज़ का आखिरी मुकाबला मार्च के महीने में होगा.

टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज़

इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया टी-20 विश्व कप की तैयारियों में जुट जाएगी. मेगा इवेंट का आगाज़ जून में होने की उम्मीद है, जिसकी मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए को दी गई है.

भारत का श्रीलंका दौरा

इसके बाद टीम इंडिया जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां पर 3 वनडे के अलावा 3 टी-20 मैच की सीरीज़ का आयोजन होना है.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी-20

श्रीलंका से भिड़ने के बाद मेन इन ब्लू घर पर ही बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. बाद में 3 टी-20 सीरीज़ का आगाज़ होगा.

न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया घर पर साल 2024 की आखिरी सीरीज़ खेलेगी, जिसमें 3 टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा. पिछले साल भारत और न्यूज़ीलैंड ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला था.

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया रवाना

साल 2024 में टीम इंडिया (Team India)4 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी.

यह भी पढ़ें: साल 2023 का सबसे बदनसीब खिलाड़ी साबित हुआ ये भारतीय क्रिकेटर, रोहित-द्रविड़ की साजिश ने कर दिया बर्बाद

यह भी पढ़ें: केपटाउन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका, जडेजा की वापसी

Tagged:

IND vs NZ team india IND vs AFG T20 World Cup 2024 ind vs aus IND vs BAN
Alsaba Zaya

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play