अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने, गिल(कप्तान), रोहित, कोहली, अय्यर.....
Published - 11 Oct 2025, 02:49 PM | Updated - 11 Oct 2025, 02:50 PM

भारत बनाम अफगानिस्तान के तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का दल सामने आ चुका है। इस सीरीज में टीम इंडिया के नए नवेले वनडे कप्तान शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आ सकते हैं तो रोहित शर्मा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
यह सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी। चलिए आपको बताते हैं कि इस सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर दांव लगा सकते हैं और किन खिलाड़ियों का पत्ता टीम इंडिया (Team India) की वनडे टीम से साफ कर सकते हैं।
शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल का कप्तान बनना अभी से तय माना जा रहा है। दरअसल, जब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए गिल को कप्तान बनाया था।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि यह फैसला भविष्य और आगामी वनडे विश्व कप 2027 को देखते हुए लिया गया है। यही कारण है कि अफगानिस्तान के विरुद्ध वनडे सीरीज में भी गिल ही टीम इंडिया (Team India) के एकदिवसीय कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
अय्यर उप कप्तान तो रोहित-विराट की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया (Team India) की वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया है और संभावनाएं हैं कि वनडे विश्व कप 2027 तक वह इस पद पर तैनात रह सकते हैं। इसी के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अय्यर की उप कप्तान के किरदार में नजर आ सकते हैं।
वहीं, पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी इस सीरीज के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है क्योंकि, यह दोनों ही खिलाड़ी वनडे विश्व कप 2027 तक टीम में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं जिसके चलते वह दोनों इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।
कब खेली जाएगी सीरीज?
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज आयोजन भारतीय सरजमीं पर किया जाएगा। यह एकदिवसीय श्रृंखला जून 2026 में खेली जाएगी, लेकिन अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
मगर उम्मीद की जा रही है कि जून के शुरुआती दो सप्ताह में यह वनडे सीरीज खेली जा सकती है और मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद में स्थित स्टेडियम में मुकाबले आयोजित करवाए जा सकते हैं। बता दें कि, आगामी विश्व कप 2027 को मद्देनजर रखते हुए यह श्रृंखला टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड निर्माण को लेकर काफी महत्वपूर्ण भी मानी जा रही है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के स्क्वाड में अभिषेक शर्मा, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
जबकि ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। चीफ सेलेक्टर अफगान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से सजीं टीम इंडिया (Team India) का निर्माण कर सकते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन, हर्ष दुबे, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
नोट: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज के लिए यह स्क्वाड केवल संभावित है। बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर